दरअसल केंडल जेनर का एक फोटोशूट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ताहिरा कश्यप ने इन्हीं तस्वीरों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है. ताहिर ने इस दौरान स्ट्रॉन्ग बॉडी के फायदे गिनाएं और लिखा कि एक मजबूत शरीर का क्या महत्व होता है.


ताहिरा ने केंडल जेनर से की खुद की तुलना


ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहती है. ताहिरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि केंडल और उनकी लिंगरी में फोटोज इंटरनेट पर छा चुकी हैं. कई दूसरी महिलाओं की ही तरह मेरा भी सवाल है कि क्या ऐसा दिखा जा सकता है. बेली बटन काफी मनमोहक है और ये ऐसा है जैसे किसी बच्चे को काला टीका लगाया गया हो. मुझे नहीं पता कि कैसे कपड़े का छोटा टुकड़ा किसी की निजता को छिपा सकता है.








इस बॉडी की वजह से ही मैं हीरो की तरह महसूस कर पाई


इसके अलावा उन्होंने केंडल जेनर से खुद की तुलना की और लिखा कि वो मेरी रियलिटी को जानने का वक्त था. जो भी मैंने देखा, मैं उसके बारे में क्या सोचती हूं? मैंने 69 किलो वजनी महिला को उसकी स्ट्रॉन्ग बॉडी और चोटों के निशान के साथ देखा, जिससे उसने अपने पपी, बेटी और दीदी को खराब लिफ्ट में फंसने से बचाया था. मैंने दरवाजे को पूरी ताकत लगाकर खोला और तीनों को बचाते हुए बाहर निकाली. ये वजन ही है जिसकी वजह से मुझे हीरो जैसा महसूस हुआ. मैंने इस वजन का शुक्रिया किया जिसे मैं कम करने की कोशिश कर रही थी


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: घर में आई गेस्ट ने जैस्मीन से पूछी सलमान खान को रुलाने की वजह, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब


वैलेंटाइन डे पर कंगना रनौत का खास नजरिया, जानिए किसे बताया असाधारण प्रेम का प्रतीक