Tahira Kashyap reveals why she had to be admitted in the ICU: अपनी एक आदत की वजह से बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. वो रोज ग्रीन जूस पीती थीं, जिसमें लौकी, आंवले और हल्दी का मिश्रण होता था. उसे पीने के बाद ताहिरा ने खुद को थका हुआ महसूस किया. करीब 20 बार उल्टी होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया. जबकि वह अब ठीक हो गई है, इस घटना ने ताहिरा को झकझोर कर रख दिया है. इतना ही नहीं, ताहिरा ने अपने डॉक्टर के आग्रह पर, फैंस और अपने दोस्तों को ग्रीन जूस के सेवन के खिलाफ एजुकेट करने वाली रील शेयर की है. क्लिप के साथ, ताहिरा कश्यप ने एक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा, 'मैं अपने सेट से बनाए गए इस वीडियो में सभी तरह से शांत लग रही थी, लेकिन, डॉक्टरों ने मुझे भी जागरूकता फैलाने के लिए कहा था. मैंने उन सभी पर अपना कॉल लिया. मुझे पता है कि #greenjuice है लौकी की विषाक्तता के गंभीर परिणाम होते हैं. यह घातक है. सेहत के नाम पर बस जूस का सेवन न करें! ये एक कारण था कि मैं आईसीयू में थी. कृपया इस बात को चारों ओर फैलाएं.' 






Tahira Kashyap New Post: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लौकी में जहरीले टेट्रासाइक्लिक ट्राइटरपेनॉइड यौगिक होते हैं जिन्हें कुकुर्बिटासिन कहा जाता है जो कड़वा स्वाद और जहरीला होने के लिए जिम्मेदार होते हैं. कड़वे स्वाद और जहरीलेपन के साथ लौकी का रस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है और पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, रक्तगुल्म, रक्तगुल्म, सदमा और यहां तक ​​कि मृत्यु जैसे लक्षण पैदा कर सकता है.


Tahira Kashyap upcoming Movie: आपको बता दें कि ताहिरा कश्यप अपनी अपकमिंग फिल्म 'शर्माजी की बेटी' की शूटिंग पर वापस आ गई हैं, जिसमें सैयामी खेर और दिव्या दत्ता मुख्य किरदारों में नजर आने वाली हैं. डायरेक्शन के अलावा ताहिरा अपनी पांचवीं किताब के राइटिंग पार्ट पर भी काम कर रही हैं.


यह भी पढ़ेंः


Ladki एक Looks अनेक: आने वाले फेस्टिव सीजन में Sonakshi Sinha से स्टाइल टिप्स लेकर दिखें और भी खूबसूरत


जानिए Shweta Tiwari का फिटनेस सीक्रेट और बढ़ती उम्र में भी दिखें हमेशा जवां