आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड के एक उम्दा एक्टर हैं, जिनकी फिल्में आज के युवाओं के लिए इंस्पीरेशन हैं. यही कारण है कि कम समय में ही आयुष्मान फैंस ही नहीं बल्कि निर्देशकों के भी फेवरेट बन चुके हैं. आयुष्मान ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) भी कुछ कम नहीं हैं. वो एक लेखिका, डायरेक्टर और प्रोफेसर भी हैं. लेकिन एक वक्त वो भी था जब आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी के काम करने पर ऐतराज जताया था. उन्होंने कहा था कि मैं बहुत कमाता हूं तुम्हें काम करने की जरूरत नहीं है. तब आयुष्मान की बात सुनकर उनकी पत्नी ताहिरा हैरान रह गई थी.


एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने इस किस्से के बारे में खुद बताया था. उन्होंने माना था कि वो जिस सोसायटी से संबंध रखते थे वहां महिलाएं ज्यादातर हाउसवाइफ थीं जो केवल घर तक ही सीमित थे. उस वक्त आयुष्मान ताहिरा को डेट कर रहे थे. जब ताहिरा ने आयुष्मान को अपने सपनो के बारे में बताया कि वो फ्यूचर में क्या बनना चाहती हैं तब आयुष्मान ने कहा था कि उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो खुद अच्छा कमा रहे थे. जब ये बात ताहिरा ने सुनी तो वो काफी हैरान हो गई थीं. तब ताहिरा ने ही आयुष्मान का नजरिया बदला था और उन्हें महिलाओं को एक अलग ढंग से देखने के लिए प्रेरित किया था. 




चंडीगढ़ में हुआ था आयुष्मान खुराना का जन्म


चंडीगढ़ में जन्मे आयुष्मान खुराना की ताहिरा से पहचान टीनेज में ही हुई थी. तभी से दोनों एक साथ है. नवंबर, 2008 में आयुष्मान और ताहिरा कश्यप ने शादी कर ली. दोनों के दो बेटे हैं और वो काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. आयुष्मान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'अनेक' है. जो इसी साल रिलीज हो सकती है.


ये भी पढ़ेंः ‘फटी जींस’ कमेंट पर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का तंज, शेयर किया वीडियो