बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई हैं. हर करीना अपने परिवार से जुड़ा कुछ ऐसा पोस्ट कर देती है जो कि वायरल हो रहा है. खासकर जब बात बेटे तैमूर ही तो उसे वायरल होने में मिनट भी नहीं लगता है. एक बार फिर से करीना ने सैफ और तैमूर की लॉकडाउन वाली मस्ती फैंस के साथ शेयर की है औक तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है.


वायरल तस्वीर की बात करें तो इसमें तैमूर काफी मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. तैमूर अपने पिता सैफ अली खान की पीठ पर लेट कर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तैमूर अली खान और सैफ अली खान की इन फोटो को करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो सबको खूब पसंद आ रही हैं. फोटो में जहां सैफ आराम करते दिख रहे हैं तो वहीं तैमूर उनके ऊपर लेटकर मस्ती कर रहे हैं.





तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा है, "सैफ ने कहा मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, तो तैमूर ने कहा क्या सच में लो मेरा साथ."


करीना लॉकडाउन में सैफ और तैमूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. करीना ने हाल ही में पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर और खुद के हाथ के पंजों की एक पेंटिंग शेयर की.





उनका कहना है कि इस लॉकडाउन के समय को उन्होंने इस पेंटिंग में कैद कर लिया है. करीना कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सैफ अली खान एक बेडशीट अपने हाथों में लिए हुए नजर आ रहे हैं. बेडशीट पर करीना, सैफ और तैमूर के हाथ के प्रिंट हैं.


करीना के काम की बात करें, तो इन दिनों वो लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त थीं. हालांकि लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी. फिल्म में करीना के साथ आमिर खान हैं, जो लाल सिंह चड्ढा के रोल में हैं. ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक है.