Taimur Ali Khan Ice Cream Video Viral: बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan Video) के साथ वीडियो में तुर्किश आइसक्रीम वाला मस्ती करता दिख रहा है. तैमूर अली खान (Taimur Video) आईसक्रीम लेने के लिए खूब जद्दोजहत करते दिख रहे हैं. वहीं आईसक्रीम वेंडर भी तैमूर के साथ खूब मस्ती कर रहा है. 


वीडियो में तैमूर (Taimur Unseen Video) को कभी तुर्किश आइसक्रीम वेंडर खाली कोन पकड़ा देता है तो कभी खूब सारी आईसक्रीम देकर डरा देता है. तैमूर (Taimur Ali Khan) आईसक्रीम वाले की मस्ती से परेशान होकर अपना सिर क्यूट तरह से हिलाते हैं. छोटे नवाब से स्माइल लेने के लिए आईसक्रीम वेंडर भी खूब मस्ती करते हैं. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan Video) का यह वीडियो वायरल होने के बाद नेटीजन्स छोटे नवाब पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. 






Guees Who: फोटो में दिख रही इस हसीना की आखों का दीवाना है Bollywood का फेमस डांसिंग स्टार, पहचाना क्या?


सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर (Taimur) ने अभी फिल्मों में भी दिखना शुरू नहीं किया है लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan Photos) की क्यूट फोटोज और वीडियो देखने के लिए नेटीजन्स बेताब रहते हैं.  


करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने बच्चों को मॉन्सटर बताया था. करीना ने अपना वीकेंड प्लान शेयर करते हुए कहा था, 'हैलो फ्रेंड्स मेरे बच्चे पूरी तरह मॉन्सटर हैं, खास तौर पर तैमूर, लेकिन आज मैं उन्हें दिखाने जा रही हूं कि असली मॉनस्टर कौन है.' इतना कहते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor Instagram) इंस्टाग्राम का एक फिल्टर ऑन कर देती हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor Video) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था. करीना कपूर अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए शेयर करती हैं. 


 Bigg Boss 15: चैनल को भला-बुरा कहने पर Salman khan ने लगाई Tejasswi की क्लास, कहा- जिस थाली में खाते...