बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन अपनी कविताओं के लिए भी जाने जाते है. अमिताभ बच्चन अपनी कविता फैंस से शेयर करना बिल्कुल नहीं भूलते. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चाय के प्रति प्यार जताते हुए बेहद ही खूबसूरत कविता लिखी है. इस कविता में अमिताभ बच्चन का चाय के प्रति उनका प्यार साफ नज़र रहा है. ये ही नहीं अमिताभ बच्चन ने चाय के बहाने कविता में आम जिंदगी के रंजोगम और ख्वाबों को अभिव्यक्ति किया है. जिसे पढ़कर ये साफ कहा जा सकता है कि बिग बी ने इस कविता को अपने दिल के बेहद करीब से लिखा है.





थोड़ा पानी रंज का उबालिये


खूब सारा दूध ख़ुशियों का


*थोड़ी पत्तियां ख़यालों की..*


थोड़े गम को कूटकर बारीक,


हँसी की चीनी मिला दीजिये..


*उबलने दीजिये ख़्वाबों को*


*कुछ देर तक..!*


यह ज़िंदगी की चाय है जनाब..


इसे तसल्ली के कप में छानकर


*घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये...!!


अमिताभ बच्चन ने इस कविता को सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही इस कविता के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वो चाय की चुस्की का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. बिग बी द्वारा शेयर की गई कविता फैंस और काफी लोग पसंद कर रहे है. इस कविता को 4,44,291 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके है. फोटो में अमिताभ बच्चन ने सफेद कलर का कुर्ता पजामा और कलरफुल शॉल पहना हुआ है. साथ ही चाय की चुस्की लेते नज़र आ रहे हैं. इससे ठीक कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार की फोटो शेयर की थी जिसमे वो, उनके छोटे भाई और इनकी मां नज़र आ रही है.