बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों मालदीव में मस्ती भरे पल बिताती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मालदीव से कई हसीन तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की हैं. अपने 15 मिलियन से भी ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ तमन्ना ने अपना हसीन अंदाज फिर एक बार शेयर कर लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है. नई तस्वीरों में तमन्ना मालदीव में आइसक्रीम बेचती नजर आ रही हैं.
जी हां अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होता तो आप खुद देख लीजिए तमन्ना भाटिया की ये हसीन तस्वीर, जिसमें वह आइसक्रीम वाली साइकिल पर बैठे हुए मालदीव के आईलैंड पर आइसक्रीम बेचती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए तमन्ना ने कैप्शन में लिखा- सोचिए सारी आइसक्रीम किसके ट्रंक में है.
वहीं बात करें तमन्ना भाटिया के लुक की तो इस तस्वीर में जहां तमन्ना फ्लोरल टी-शर्ट पर ब्लू डेनिम पहने नजर आ रही हैं, साथ ही पिंक बिकनी में वह हॉटनेस का तापमान बढ़ाती दिख रही हैं. कानों में छोटे से इयररिंग्स और गले में नेक पीस पहने एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. खुले बालों में उनकी इठलाती अदाएं देखने लायक हैं. साथ ही इन तस्वीरों में पीछे का नजारा आखों को सुकून देता नजर आ रहा है.
तमन्ना की इस तस्वीर पर फैंस धड़ाधड़ लाइक और कमेंट तो कर ही रहे हैं और तस्वीर को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. तमन्ना की इन तस्वीरों पर अनोखे कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हमारे यहां भी आइसक्रीम बेचने आ जाइए मैडम...तो वहीं अन्य यूजर लिखते हैं- लगता है आइसक्रीम की गाड़ी लेकर आप भाग रही हो और आइसक्रीम वाला आपको देख कर रो रहा है...