'शाम गुलाबी शहर गुलाबी पहर गुलाबी है गुलाबी ये शहर', पिंक बिकिनी पहन तमन्ना भाटिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान
तमन्ना भाटिया इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रही हैं. वह अपने ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
!['शाम गुलाबी शहर गुलाबी पहर गुलाबी है गुलाबी ये शहर', पिंक बिकिनी पहन तमन्ना भाटिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान Tamannaah Bhatia shares photos from her maldives vacations see viral video 'शाम गुलाबी शहर गुलाबी पहर गुलाबी है गुलाबी ये शहर', पिंक बिकिनी पहन तमन्ना भाटिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/15de3ba97ecf6b3ebacfb69d96341bea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह वेकेशन मनाने के लिए मालदीव गई हुई हैं. जहां से ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो वह सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. तमन्ना ने बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हैं जो खूब वायरल हो रही हैं. तमन्ना अपने मालदीव वेकेशन को बहुत एंजॉय कर रही हैं. तमन्ना का लुक खूब वायरल हो रहा है. बाहुबली स्टार तमन्ना भाटिया हर बार अपने लुक से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. तमन्ना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके बिकिनी लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है.
तमन्ना ने पिंक कलर की बिकिनी में वीडियो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने फ्लोरल कैप पहनी है. उन्होंने इस ग्लैमरस लुक को खुले बालों से कंप्लीट किया है. वीडियो में तमन्ना समंदर किनारे वॉक करती नजर आ रही हैं. साथ ही सनसेट एंजॉय कर रही हैं. तमन्ना का ये वीडियो वायरल हो गया है. वह अपने लुक से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
View this post on Instagram
तमन्ना ने शेयर की तस्वीर
तमन्ना भाटिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह आइसक्रीम साइकिल चलाती नजर आ रही हैं. बीच पर तमन्ना काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- गेस करो किसके पास ट्रंक में ढेर सारी आइसक्रीम हैं. तमन्ना की इस फोटो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- तम्मू. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- कूल लग रही हो टैमी.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना आखिरी बार वेब सीरीज नवंबर स्टोरी में नजर आईं थीं. वह कुछ समय पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन के रीमेक में नजर आईं थीं. फिल्म में वह नितिन के अपोजिट नजर आईं थीं. इस फिल्म में तमन्ना की एक्टिंग को पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को लीडरशिप का पाठ पढ़ाने लगीं पायल रोहतगी, फिर एक्ट्रेस ने यूं कर दी बोलती बंद
शाहरुख खान इस चीज से बहुत जल्दी हो जाते हैं दुखी, नहीं चाहते लोग करें उन्हें नापसंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)