Aamir Khan With Jr NTR: जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे आमिर खान? सामने आईं ये डिटेल्स
Aamir Khan With Jr NTR: जूनियर एनटीआर जल्द ही एक पैन-इंडिया फिल्म के लिए प्रशांत नेल (Prashant Nell) के साथ काम करेंगे. फिलहाल फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया गया है.
Aamir Khan With Jr NTR: जूनियर एनटीआर जल्द ही एक पैन-इंडिया फिल्म के लिए प्रशांत नेल (Prashant Nell) के साथ काम करेंगे. फिलहाल फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया गया है और इसे एनटीआर 31 कहा जा रहा है. फिल्मी गलियारों में इन दिनों चर्चा है कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड सुपस्टार आमिर खान भी नजर आने वाले हैं.
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आमिर खान को एक अहम रोल ऑफर किया गया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है. आमिर खान की बात करें तो एक्टर पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखे गए थे. बॉलीवुड स्टार उसी के लिए बातचीत कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी तय नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि यह रिपोर्ट आमिर के यह कहने के कुछ ही समय बाद आई है कि वह स्पेनिश फिल्म चैम्पियन्स के रीमेक में अभिनय नहीं करेंगे क्योंकि वह अपनी मां के साथ समय बिताना चाहते हैं.
यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि एनटीआर 31 का उत्पादन तुरंत शुरू होने की संभावना नहीं है क्योंकि प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर क्रमशः प्रभास की 'सालार' और कोराताला शिव द्वारा निर्देशित एनटीआर 30 में व्यस्त हैं.
View this post on Instagram
जूनियर एनटीआर के पास हैं कई प्रोजेक्ट
जूनियर एनटीआर को आखिरी बार पीरियड एक्शन ड्रामा 'आरआरआर' में देखा गया था, जिसने दुनियाभर में खूब कमाई की और तारीफें भी बटोरी. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ राम चरण भी मेन लीड में थे. जूनियर एनटीआर एनटीआर 30 पर काम शुरू करने के लिए कमर कस रहे हैं, जनता गैराज के बाद कोराताला शिवा के साथ उनकी दूसरी फिल्म है. वह NTR 31 के लिए प्रशांत नेल के साथ काम करेंगे, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं Trisha Krishnan, कहा- मेरे लिए आज भी लिखे जाते हैं रोल...