Nandamuri Balakrishna: एक्टर बालकृष्ण ने पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू के गांव में मनाया संक्रांति का त्योहार, फैंस को दिया ये सरप्राइज
Nandamuri Balakrishna: टॉलीवुड एक्टर नंदामुरी बालकृष्ण ने पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के परिवार के साथ उनके गांव में संक्रांति का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया.
Nandamuri Balakrishna: टॉलीवुड एक्टर नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के नारावारिपल्ली गांव में अपने परिवार के सदस्यों के साथ संक्रांति प्रोग्रीाम में भाग लिया. एक्टर अपनी शानदार फिल्मों के लिए तो जाते ही जाते हैं. इसके अलावा वो आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी हैं. बीते दिन एक्टर ने अपने बहनोई और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu ) के परिवार के साथ उनके पैतृक गांव में संक्रांति का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया.
आखिर क्यों लोग हैरान?
दरअसल, फेमस एक्टर ने गांव में सुबह की सैर पर जाकर सभी को सरप्राइज कर दिया. उन्होंने अपने फैंस के रिक्वेस्ट का जवाब भी काफी शालीनता से दिया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के घर के पास भोगी में भी हिस्सा लिया . मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने संक्रांति के अवसर पर दुनिया भर के तेलुगु लोगों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ये त्योहार लोगों के लिए ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लेकर आएगा.
फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी के बारे में एक्टर ने कहा ये बात
एक्टर ने फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' को एक बड़ी हिट बनाने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'जब भी कोई अच्छी फिल्म बनती है, तेलुगु दर्शक उसका स्पोर्ट खुलकर करते हैं. फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी को भी उनका समर्थन मिला और इस फिल्म को तीन दिन पहले ही रिलीज किया गया था. वहीं फिल्म में पारिवारिक भावनाएं भी देखने को मिला हैं.'
एक्टर ने गोपीचंद की तारीफ की
जिसके बाद एक्टर ने पूरी फिल्म टीम को धन्यवाद दिया .उन्होंने आगे कहा,' फिल्म डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ काम करने का मुझे अवसर मिला है और वो दर्शकों की पसंद को काफी अच्छे से जानते हैं. उन्होंने वही फिल्म बनाई है जो उन्हें पसंद है.'