Siddharth ने एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- मेरे बूढ़े माता-पिता को...
Siddharth Harassed At Airport: साउथ एक्टर सिद्धार्थ का आरोप है कि उनके पेरेंट्स को सुरक्षाकर्मियों की ओर से काफी परेशान किया गया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की है.
Siddharth Harassed At Airport: एक्टर सिद्धार्थ अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक्टर का कहना है कि उन्हें एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से काफी परेशान किया गया. सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और बताया कि उन्हें किस तरह से परेशान किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके माता-पिता को तमिलनाडु के मदुरै एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों द्वारा 'परेशान' किया गया था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने उनके माता-पिता को उनके बैग से सिक्के निकालने के लिए कहा, और उनसे हिंदी में बात करते रहे जबकि उन्होंने अनुरोध किया कि अधिकारी उनसे अंग्रेजी में बात करें. सिद्धार्थ ने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कर्मियों ने कहा, 'भारत में ऐसा ही होता है.'
हवाईअड्डे से सिद्धार्थ की पोस्ट में लिखा था, "सीआरपीएफ द्वारा मदुरै हवाईअड्डे पर 20 मिनट तक परेशान किया गया. उन्होंने मेरे वरिष्ठ माता-पिता को अपने बैग से सिक्के निकालने के लिए कहा! और अंग्रेजी में बात करने के लिए बार-बार हमसे हिंदी में बात की. असभ्य वायुसेना. जब हमने विरोध किया. उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा होता है. बेरोजगार लोग ताकत दिखाते हैं.''
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ आखिरी बार वेब सीरीज 'एस्केप लाइव' में नजर आए थे. वहीं इनकी पिछली थिएट्रिकल रिलीज 'महा समुद्रम' थी जो पिछले साल थिएटर में रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन अजय भूपति ने किया था. वर्तमान में, सिद्धार्थ एस शंकर द्वारा निर्देशित 'इंडियन 2' पर काम कर रहे हैं. कमल हासन अभिनीत यह फिल्म 1996 में इसी नाम की क्लासिक फिल्म का सीक्वल है. इंडियन 2 में काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें-