Adipurush Controversy: अयोध्या में 2 अक्तूबर को रामायण (Ramayana) पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज किया गया था. अब मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म के 3D टीज़र की स्क्रीनिंग रखी. इसके लिए खास तौर से मीडिया कर्मियों को बुलाया गया. इस फिल्म का फैंस को काफी वक्त से इंतजार था. टीजर रिलीज होने के बाद से इसको लेकर हर ओर चर्चा हो रही है.
ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. 'आदिपुरुष' का जो 3D टीजर दिखाया गया वो 2D के मुकाबले ज्यादा आकर्षक है. इसके सीन भी काफी दमदार हैं. प्रभास और सैफ का लुक भी 3D में शानदार लगा है.
आपको बता दें कि 'आदिपुरुष', का टीजर रविवार को जारी किया गया. अयोध्या से जारी किए गए फिल्म के टीजर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म के हीरो प्रभास, हीरोइन कृति सेनन और निर्देशक ओम राउत भी अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान वहां हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे. खास अंदाज में मेकर्स ने सरयू के किनारे पांच भाषाओं में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. टीजर आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है.
कौन किस किरदार में?
'आदिपुरुष' रामायण से प्रेरित एक पौराणिक फिल्म है, जिसमें प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में प्रभास के किरदार को भगवान राम नहीं कहा जाता है, वह राघव है, जो राम का दूसरा नाम है। इसके साथ ही कृति सेनन सीता के चरित्र को निभाएंगी. फिल्म में उन्हें जानकी नाम दिया गया है, जबकि सैफ अली खान लंकापति रावण यानी लंकेश का रोल प्ले करते नजर आएंगे.
कुछ इस अंदाज में भाभी Kareena Kapoor ने दी Soha Ali Khan को जन्मदिन की बधाई, बताया सपोर्टिव