Samantha Ruth Prabhu Mumbai House: तेलुगु स्टार सामंथा रुथ प्रभु अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. सामंथा अपने नए घर खरीदने को लेकर भी लाइमलाइट में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिशन मजनू एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद अब सामंथा रुथ प्रभु ने भी मुंबई में एक शानदार प्रॉपर्टी खरीदी है.
सामंथा ने मुंबई में तीन बेडरूम वाला अपार्टमेंट खरीदा है!
सामंथा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनसेट की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसे उन्होंने अपनी करंट लोकेशन से क्लिक किया था. वहीं सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की ये तस्वीर मुंबई के किसी पांच सितारा होटल की नहीं थी बल्कि ऐसा लगता है कि इसे मुंबई की एक हाईराइज बिल्डिंग से क्लिक किया गया था. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सामंथा ने सपनों के शहर में एक नया घर खरीद लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘यशोदा’ एक्ट्रेस सी व्यू के साथ मुंबई में शानदार तीन बेडरूम का अपार्टमेंट खरीदा है. इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
रश्मिका मंदाना ने पिछले साल खरीदा था मुंबई में घर
इससे पहले ‘मिशन मजनू’ स्टार रश्मिका मंदाना ने भी मुंबई में घर खरीदा था ताकि वह सपनों की नगरी में रहकर अपना काम कर सकें. तेलुगु स्टार पहले एक होटल में रह रही थीं, लेकिन कथित तौर पर उन्होंने पिछले साल मुंबई में अपने लिए घर खरीदा था. बता दें कि बॉलीवुड और साउथ के प्रोजेक्ट्स में बिजी रश्मिका मुंबई और हैदराबाद के बीच अप-डाउन करती रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अप मुंबई में अपना आशियाना खरीद लिया है.
सामंथा वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा फिलहाल राज और डीके के साथ अपने दूसरे हिंदी प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. यह वरुण धवन के साथ उनकी मोस्ट अवेटेड ‘सिटाडल’ सीरीज है. ये भी खबरे हैं कि साउथ एक्ट्रेस समांथा अब बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहती हैं.