Darshan Controversies: चप्पल कांड से पहले इन विवादों में फंस चुके हैं कन्नड़ एक्टर दर्शन, घरेलू हिंसा के बाद पत्नी ने पहुंचाया था जेल
Darshan Controversies: कन्नड़ एक्टर दर्शन पर हाल ही में एक इवेंट के दौरान लोगों चप्पल फेंक दी थी. दरअसल एक्टर ने हिंदू देवी से जुड़ा विवादस्पद बयान दे दिया था जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था.
![Darshan Controversies: चप्पल कांड से पहले इन विवादों में फंस चुके हैं कन्नड़ एक्टर दर्शन, घरेलू हिंसा के बाद पत्नी ने पहुंचाया था जेल after sliper attack on Kannada actor Darshan See the list of his controversies when he arrested for domestic violence with wife Darshan Controversies: चप्पल कांड से पहले इन विवादों में फंस चुके हैं कन्नड़ एक्टर दर्शन, घरेलू हिंसा के बाद पत्नी ने पहुंचाया था जेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/3e2c9f85d7aa77204578e1eed00764831671599126096431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kannada Actor Darshan Controversies: कन्नड़ एक्टर दर्शन (Darshan) का इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर उनके इवेंट में जमकर विरोध हो रहा है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन ने दौरान कुछ लोगों ने उन पर चप्पल फेंक दी थी, कुछ लोग इस घटना की मुखालफत कर रहे हैं तो कुछ इसका समर्थन भी कर रहे हैं. दरअसल दर्शन ने हाल ही में अपने बयान में एक हिंदू देवी से जुड़ा विवादस्पद बयान देकर उनका अपमान किया था, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंची है. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब दर्शन किसी विवाद में घिरे हैं. दर्शन और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. आइए एक नजर डालते हैं उनकी कुछ चर्चित कॉन्ट्रोवर्सी पर.
पन्नी ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप
दर्शन ने साल 2017 में अपने करीबी रिश्तेदार विजयलक्ष्मी से शादी रचाई थी. विजयलक्ष्मी ने शादी के कुछ साल बाद ही एक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया था. मीडिया में ये खबर सामने आने के बाद कि एक्टर अपनी पत्नी को धमकी देते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं, इससे हर कोई दंग रह गया. दर्शन पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गईं, साथ ही धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया था. विजयलक्ष्मी ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वो उन्हें और उनके बच्चे को प्रताड़ित करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान दर्शन को पुलिस ने 14 दिनों तक कस्टडी में रखा था. दर्शन ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड होने की बात कही थी, और कहा था कि वो उसके साथ ही रहती हैं. दोनों पर दर्शन ने अपनी ऑडी कार को चोरी करने का भी आरोप लगाया था, हालांकि, विजयलक्ष्मी ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया था.
एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम
विजयलक्ष्मी ने दर्शन के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पति और एक्ट्रेस निकिता ठकराल के साथ अफेयर है. एक्ट्रेस ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा था कि उन्हें इस मामले में जबरदस्ती घसीटा जा रहा है. बढ़ते विवाद को देखते हुए कर्नाटक फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक्ट्रेस को फिल्मों में काम करने से 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया था.
दलित वेट संग मारपीट का आरोप
कन्नड़ एक्टर पर मैसूर के एक होटल में दलित वेटर के साथ मारपीट करने का भी आरोप लग चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने वेटर और एक्टर के बीच पैसे देकर समझौता कराकर घटना को रफादफा कर दिया था.
प्रोड्यूसर को दे चुके हैं धमकी
2022 में दर्शन के खिलाफ एक प्रोड्यूसर को धमकी देने का आरोप लगा था. कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर भरत ने पुलिस में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि दर्शन ने उन्हें बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी है.
किच्चा सुदीप से खत्म की दोस्ती
कन्नड़ एक्टर दर्शन (Darshan) और किच्चा सुदीप कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. हालांकि, साल 2017 दोनों के बीच अनबन के बाद चीजें बद गईं. किच्चा और दर्शन ने किसी भी इवेंट में एक साथ जाना बंद कर दिया. मीडिया में इनके बीच मटमुटाव की खबरें जोर पकड़ने लगीं, जिसके बाद दर्शन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि किच्चा के साथ उनकी दोस्ती नहीं रही.
ये भी पढ़ें: Entertainment News Live: 'पठान’ विवाद के बीच शाहरुख खान के नाम एक और अचीवमेंट, 'अवतार 2' कर रही धुंआधार कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)