Krishna Ghattamaneni Death: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता और तेलुगू सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) का मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में निधन हो गया था. कृष्णा को सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. सेलेब्स से लेकर फैंस कृष्णा को सोशल मीडिया पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इन सबके बीच वेटरेन एक्टर कृष्णा की बेटी मंजुला घट्टामनेनी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा है और कहा है कि वह इस नुकसान से कभी उबर नहीं पाएंगी.
बेटी मंजुला ने पिता के लिए लिखा इमोशनल नोट
मंजुला ने अपने पिता कृष्णा की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. मंजुला ने उन्हें 'डियरेस्ट नाना' कहकर संबोधित किया है. मंजुला ने लिखा, "आप दुनिया के लिए एक सुपरस्टार हैं और हमारे लिए, घर पर, आप एक प्यार करने वाले, सिंपल पिता जो हमेशा हमारे लिए रहे चाहे कुछ भी हो. यहां तक कि अपने बिजी शेड्यूल में भी, आप हमेशा हमारे लिए रहे. हमें वह सब दिया जिसकी हमें जरूरत थी. आपने हमें जीवन जीने के तरीके पर कभी कोई लेक्चर नहीं दिया. आपने अपने कर्मों से हमें सिखाया. आपकी सादगी, सज्जनता, ज्ञान, अनुशासन, समय की पाबंदी और उदारता काबिले तारीफ थी. सिनेमा में आपकी विरासत और अपार योगदान हमेशा के लिए जीवित रहेगा.”
जिसकी जरूरत थी सबकुछ दिया
मंजुला आगे लिखती है, “आप मेरी ताकत हैं, आप मेरी रीढ़ हैं और आप मेरे हीरो हैं. आपका प्यार एक अंतहीन महासागर है. आपने हमें वह सब कुछ दिया जिसकी हमें जरूरत थी, तब भी जब हम नहीं जानते थे कि हमें इसकी जरूरत है. मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. मैं हमारे 11 बजे के कॉल, लंच और बातचीत को मिस कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं आपको खोने के इस नुकसान से बाहर आ सकूंगी. लव यू फॉरएवर नाना. ”
छोटे रोल से की थी करियर की शुरुआत
कृष्णा घट्टामनेनी का जन्म 31 मई 1943 को हुआ था. कृष्णा ने एक अभिनेता के रूप में कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाकर अपनी जर्नी शुरू की थी जिनमें कुला गोथरालु, पडांडी मुंधुकु और पारुवु प्रतिष्ठा शामिल हैं. उन्होंने 1965 में मुख्य भूमिका के रूप में अपनी पहली फिल्म हासिल की और यह फिल्म अदुर्थी सुब्बा राव द्वारा निर्देशित थेने मनसुलु थी. फिल्म कमर्शियली हिट साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: -लेदर जैकेट, मेसी हेयर.... मुंबई एयरपोर्ट पर कूल लुक में स्पॉट हुए Shah Rukh Khan, सिक्योरिटी से घिरे नजर आए 'पठान'