Aishwaryaa ने पिता रजनीकांत के साथ सेलिब्रेट किया था पोंगल, तस्वीरों में फैंस ने धनुष को किया मिस
Aishwaryaa Rajinikanth: ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने पिता और एक्टर रजनीकांत और मां ललिता के साथ पोंगल का त्योहार सेलिब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Aishwaryaa Rajinikanth Pongal Pics: साउथ के कई सितारों ने अपने पोंगल सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी. वहीं अब फिल्म मेकर ऐश्वर्या रजनीकांत ने इस साल अपने पोंगल सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है. बुधवार को इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या ने कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनके पिता और वेटरेन एक्टर रजनीकांत और मां लता रजनीकांत भी नजर आ रहे हैं.
ऐश्वर्या ने पोंगल सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें की शेयर
बता दें कि ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने पोंगल सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से पहली तस्वीर में ऐश्वर्या किचन में खाना बनाती नजर आ रही हैं. तस्वीर में गैस चूल्हे के आसपास का एरिया डेकोरेट नजर आ रहा है. वहीं चूल्हे पर पीतल के दो बर्तन रखे हुए थे जिसके पास ही माला और फल भी नजर आ रहे हैं. अगली तस्वीर में ऐश्वर्या फर्श पर बैठकर केले के पत्ते पर कई मिठाइयाँ रख रही हैं. उनके आसपास कुछ लोग खड़े हुए हैं. उन्होंने गायों को पत्ते भी खिलाए आखिरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपने बेटों यात्रा और लिंग के साथ रजनीकांत और लता का आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या ने पोस्ट सभी की खुशी की कामना की
इस मौके के लिए ऐश्वर्या ने क्रीम साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहना था. वहीं रजनीकांत ने सफेद शर्ट और वेष्टि पहनी थी जबकि उनकी पत्नी लता इंडिगो और व्हाइट साड़ी में नजर आईं. तस्वीरों को शेयर करते हुए, ऐश्वर्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "उम्मीद है कि आपके और आपके प्रियजनों के पास एक यादगार # पोंगल था .. भगवान सभी को केवल खुशी, शांति और समृद्धि दे."
धनुष को मिस कर रहे फैंस
ऐश्वर्या द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं वहीं धनुष को भी मिस कर रहे हैं. कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, " धनुष मिसिंग."
जनवरी में ऐश्वर्या और धनुष ने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी
बता दें कि पिछले साल जनवरी में धनुष और ऐश्वर्या ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग होने की अनाउंसमेंट करते हुए एक बयान शेयर किया था, “फ्रेंड, कपल, पैरेंट्स और एक-दूसरे के वेलविशर के रूप में 18 साल का साथ. ये जर्नी डेवलेपमेंट, अंडरस्टैंडिंग, एडजेस्टिंग और एडेप्टिंग की रही है." धनुष ने अपने ट्विटर पर ये भी लिखा, “आज हम ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग होते हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने का फैसला किया है और बेहतरी के लिए हमें एक व्यक्ति के रूप में समझने के लिए समय लेना चाहिए. प्लीज हमारे फैसले का सम्मान करें और इससे निपटने के लिए हमें जरूरी प्राइवेसी दें." पिछले साल बाद में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने सुलह कर ली है. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:-'शूट के पहले ही दिन SRK ने कर दिया कंफर्टेबल', विजय सेतुपति ने Shah Rukh Khan की तारीफ के बांधे पुल