अजीत कुमार का हुआ था रोड एक्सीटेंड, बाल-बाल बचे तमिल एक्टर, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
Ajith Accident Video: अजीत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है, जिसमें उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है.
![अजीत कुमार का हुआ था रोड एक्सीटेंड, बाल-बाल बचे तमिल एक्टर, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो Ajith Accident Video Viral Ajith Kumar Fearless Daring Risky Stunt Sequence Vidamuyarchi Shooting Spot अजीत कुमार का हुआ था रोड एक्सीटेंड, बाल-बाल बचे तमिल एक्टर, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/061eb84bd9bb150aacc8ce068e2cf0701712222494740851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajith Accident Video: तमिल स्टार अजीत कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर एक्टर के फैंस थोड़ा परेशान हो सकते हैं. अजीत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है.
अजीत कुमार का हुआ था रोड एक्सीटेंड
हांलाकि, घबराने वाली बात नहीं है, अभिनेता बिल्कुल ठीक हैं. ये वीडियो पिछले साल नवंबर के महीने का है, जब वह अपनी फिल्म 'विदा मुयारची' की शूटिंग कर रहे थे. इन वीडियोज को सुरेश चंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग रेगिस्तान इलाके में हो रही है. इस दौरान अजीत तेजी से गाड़ी चलाते हुए आते हैं और फिर उनकी कार पूरी तरह से उलट जाती है. ये देखते ही वहां मौजूद पूरी क्रू एक्टर के कार के पीछे भागती है.
View this post on Instagram
घबरा उठे फैंस
वहीं वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. अजीत कुमार के फैंस बेहद घबरा गए हैं और एक्टर के लिए अपनी चिंता जाहिर की है. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'प्लीज हमारे लिए ये सब रिस्क मत लीजिए.' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'अजीत सर हम आपको लेकर बहुत डर गए हैं. प्लीज ये सब मत कीजिए.'
बता दें कि फिल्म की शूटिंग अजरबैजान में चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है. मगिज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म में अजीत के अलावा त्रिशा, रेजिना कैसेंड्रा, अर्जुन सरजा और अरव भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. बता दें कि यह फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
इस फिल्म में आएंगे नजर
वहीं 'विदा मुयारची' के बाद अजीत कुमार 'गुड बैड अग्ली' की शूटिंग में जुट जाएंगे. ये भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पोस्ट जारी किया था. खबरें हैं कि फिल्म में अजित अधिक में ट्रिपल रोल करते हुए नजर आएंगे. हांलाकि, अभी तक इसे लेकर औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी बाकी है. लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल 2025 पोंगल पर ये फिल्म रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 13 साल की उम्र में 'भाबी जी घर पर हैं' का ये एक्टर हुआ था यौन उत्पीड़न का शिकार, कहा- 'ये दर्द कभी दूर नहीं...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)