Allu Arjun और Neeraj Chopra ने किया एक-दूसरे का सिग्नेचर स्टेप, फैंस को पसंद आ रही Viral वीडियो
अल्लू अर्जुन और नीरज चोपड़ा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में दोनों दिग्गज एक दूसके के सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.
Allu Arjun and Neeraj Chopra: पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तेलुगु सिनेमा के दिग्गज स्टार्स में से एक हैं. इंटेंस रील इमेज और डांस स्टाइल की वजह से अल्लू अपने फैंस में काफी पॉपुलर हैं. एक्टर के करियर के लिए 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा मील का पत्थर साबित हुई थीं. फिलहाल पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच अल्लू का ओलंपिक चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के सिग्नेचर पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके स्वैग को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
अल्लू अर्जुन और नीरज चोपड़ा ने एक दूसरे के सिग्नेचर पोज किए
बता दें कि अल्लू अर्जुन को एक इवेंट के दौरान ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ अवार्ड दिया गया था. इसी प्रोग्राम में पुष्पा स्टार की नीरज चोपड़ा से मुलाकात हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है, इस वीडियो में जहां अल्लू को नीरज के जैवलिन पोज देते हुए देखा जा सकता है तो वही नीरज भी अल्लू की फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आ रहे है हैं. बाद में दोनों स्टार्स एक साथ पुष्पा का सिग्नेचर पोज देते नजर आते हैं. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पुष्पा द रूल कब होगी रिलीज
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अल्लू अर्जुन लगातार टीवी कमर्शियल में नजर आ रहे हैं. वहीं ऑडियंस उन्हें 'पुष्पा द रूल' में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दे कि निर्माताओं ने पूजा सेरेमनी के साथ पुष्पा द रूल पर काम करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे.