Allu Arjun With Daughter: निर्देशक गुणाशेखर की बेटी की शादी का रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आए. इनमें से एक 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन भी थे. इस दौरान की अल्लू अर्जुन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अल्लू अर्जुन अपनी बेटी अरहा के साथ इस पार्टी में शामिल हुए थे.


वायरल हो रही तस्वीरों में अल्लू अर्जुन को बेटी के साथ पोज देते हुए और गोद में उठाते हुए देखा जा सकता है. इस इवेंट के लिए अल्लू अर्जुन ने ऑल-ब्लैक फॉर्मल लुक में अपना जलवा बिखेरा, जिसमें उनके बाल पोनीटेल में बंधे थे. इस बीच, चेकदार स्कर्ट के साथ गुलाबी हाई-नेक स्वेटर में छोटी हमेशा की तरह प्यारी लग रही थी. 






इस बीच, जैसा कि हमने आपको पहले बताया, महेश बाबू भी इस समारोह में क्लासिक, सफेद शर्ट और नीले रंग के डेनिम लुक में मौजूद थे. इन दोनों के साथ डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी अपनी बेटर हाफ के साथ रिसेप्शन में शिरकत की.









अल्लू अर्जुन पुष्पा: द रूल की शूटिंग शुरू करेंगे


सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा: द राइज' में पुष्पा राज के रूप में अल्लू अर्जुन को फैंस ने खूब पसंद किया था. अब एक्टर ने इसकी दूसरे भाग की शूटिंग शुरू कर दी है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने 12 दिसंबर से सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की टीम ने अल्लू अर्जुन के साथ कुछ टेस्ट शूट किए थे, जिसकी झलक निर्माताओं द्वारा इस साल 17 दिसंबर को इसकी एक झलक देखने को मिलेगी. इसमें रश्मिका मंदाना भी मूल से श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका को दोहराती हुई दिखाई देंगी.


यह भी पढ़ें- RRR डायरेक्टर SS Rajamouli ने बताया अपनी सफलता का फॉर्मूला, बोले- 'ऑडियंस की नब्ज पहचानना जरूरी'