Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के इस कारनामे ने उड़ाई शाहरुख-सलमान की नींद, 'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले एक्टर ने कर डाला ये कारनामा
Most Awaited Films 2023: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये भी अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली है.
Most Awaited Films 2023: भारतीय दर्शक बड़े बजट की फिल्मों और सुपरहिट फ्रैंचाइजी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. इन फिल्मों की रिलीज का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है. हर शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती हैं, इनमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप होती हैं. अब ऐसे में दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ाने के साथ ऑरमैक्स मीडिया ने 'मोस्ट अवेटेड फिल्म्स' और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2) का एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया है.
पुष्पा 2 का दर्शकों को इंतजार:
बता दें, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' बंपर हिट साबित हुई थी. फिल्म के गाने ऊ अंतवा, श्रीवल्ली और सामी सामी साल के ब्लॉकबस्टर गाने बन गए और अब भी लोग इन गानों को मजे के साथ सुनते हैं. सोशल मीडिया ऑरमैक्स मीडिया ने 'मोस्ट अवेटेड फिल्म्स' की एक लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में दर्शक सबसे ज्यादा जिस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं उसमें सबसे ऊपर नम 'पुष्पा 2' का है, इसके बार दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान', तीसरे पर सलमान खान की 'टाइगर 3' और फिर एसआरके की ही 'जवान' और 'डंकी' है.
#OrmaxCinematix Most-awaited Hindi films, as on Oct 15, 2022 (only films releasing Dec 2022 onwards whose trailer has not released yet have been considered) pic.twitter.com/AdEbcrgysZ
— Ormax Media (@OrmaxMedia) October 18, 2022
शाहरुख, सलमान पर भारी पड़े अल्लू अर्जुन:
कैप्शन में, 'उन्होंने लिखा. '#OrmaxCinematix बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्में, 15 अक्टूबर, 2022 तक (केवल दिसंबर 2022 के बाद रिलीज होने वाली फिल्में जिनका ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है, उन पर विचार किया गया है.' हाल ही में फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू हुई है. 2023 में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'पुष्पा 2' (Pushpa 2) में इस बार बहुत कुछ नया और खास देखने को मिलेगा. फिल्म में कुछ बॉलीवुड सितारे भी नजर आ सकते हैं जैसा की रिपोर्ट सामने आई है. फिल्म में एक आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा जिसके लिए मेकर्स किसी बड़ी बॉलीवु़ड एक्ट्रेस को अपरोच कर रहे हैं. खैर इन दिनों दर्शकों के बीच दक्षिण फिल्मों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है ये लिस्ट देखने के बाद भी कुछ ऐसा ही लग रहा है.
ये भी पढ़ें:
Chhath Song: छठी मैया की भक्ति में लीन नज़र आईं Rani Chatterjee, फैंस के लिए शेयर किया नया गीत