South Superstars Showed Generosity With Fan: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने एक फैन को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. किसी साउथ एक्टर का फैन के लिए इस तरह की दरियादिली दिखाना पहली बार नहीं है, इससे पहले भी रजनीकांत, मोहनलाल से लेकर कई सुपरस्टार्स फैंस की दिली ख्वाहिश को पूरा कर चुके हैं 


अल्लू अर्जुन 


अल्लू अर्जुन कई बार अपने फैंस के साथ अपने दयालु व्याहार से सुर्खियां बटोर चुके हैं. वहीं इस इवेंट में पहुंचे एक्टर अपने इसी व्यवहार के साथ फैंस से मुखातिव हुए. 'पुष्पा' अभिनेता को शारीरिक रूप से अक्षम एक फैन को गोद में लेकर तस्वीरें क्लिक करते देखा गया. नेटिज़न्स अभिनेता की इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ’






मोहनलाल


साउथ सुपरस्टार मोहनलाल से मिलने की इच्छा एक महिला फैन ने जाहिर की थी. इस महिला का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसका नाम रुक्मिणी था. इस वीडियो में उसने मोहनलाल से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में जैसे ही वीडियो के बारे में मोहनलाल को जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी फैन को वीडियो कॉल के जरिए सरप्राइज देने का फैसला किया. मोहनलाल के वीडियो कॉल से लेकर रुक्मिणी तक की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं थीं. सोशल मीडिया पर मोहनलाल और रुक्मिणी की इस बातचीत के दौरान की फोटोज काफी वायरल हुई थीं. 






राम चरण


राम चरण ने भी हाल ही में ऐसी ही दरियादिली दिखाई जहां एक 9 साल के छोटे से बच्चे की उन्होंने ख्वाहिश पूरी की. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे इस बच्चे का नाम रवुला मणि कुशल है जिसका इलाज स्पर्श हॉस्पाइस हॉस्पिटल में चल रहा था. बच्चे की इच्छा थी कि वो राम चरण से मिले और उनके साथ कुछ वक्त बिताए. अस्पताल की डायरेक्टर नंदनी रेड्डी ने बच्चे का सपना पूरा किया और स्टार राम चरण से बच्चे की मुलाकात करवाई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. 






रजनीकांत


रजनीकांत के एक फैन ने मरने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उसने लिखा था, ‘मैं चाहता हूं कि आप 2021 का चुनाव जीतें.’ इस ट्वीट के बाद रजनीकांत ने भी एक ऑडियो क्लिप के जरिए अपने फैन से बड़ा वादा किया था. रनजीकांत ने कहा था, ‘मुरली, मैं रनजीकांत बोल रहा हूं. तुम्हें कुछ नहीं होगा बच्चे, मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा. तुम ठीक हो जाओ और जल्दी ही घर आओ. तुम्हारे ठीक होने और घर आने के बाद, तुम अपने पूरे परिवार के साथ मेरे पास आना, मैं तुमसे मिलुंगाय हिम्मत करो बच्चे.






 






जूनियर एनटीआर 


साउथ के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) हमेशा से ही अपने सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. किडनी की समस्या से जूंझ रहे एक फैन ने जूनियर एनटीआर से बात करने की इच्छा जाहिर की थी जिसे एक्टर ने पूरी की थी. जूनियर एनटीआर के फैन का नाम कोपाड़ी मुरली जो मुरली अस्पताल में अपनी डैमेज किडनी का इलाज करवा रहा था. इलाज के दौरान मुरली ने अपने सबसे पसंदीदा एक्टर जूनियर एनटीआर से बात करने की इच्छा जाहिर की थी. जानकारी मिलते ही एक्टर ने वीडियो कॉल के जरिए मुरली से बातचीत की.






 


ये भी पढ़ें: Abhishek Shivaleeka Wedding : ‘दृश्यम 2’ डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने शिवालिका ओबेरॉय संग लिए सात फेरे, शादी की पहली तस्वीर आई सामने