Allu Arjun Praised Rishabh Shettys Kantara : इन दिनों डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस जबरदस्त सुर्खियों में है. कन्नड़, तेलुगू के बाद हिंदी डबिंग में भी फिल्म ने अपना कमाल दिखा दिया है. इस बीच साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने कांतारा की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ने एक ट्वीट करते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की. साथ ही डायरेक्टर समेत फिल्म की पूरी टीम के लिए खास मैसेज लिखा.
कांतारा का हाल में हिंदी वर्जन रिलीज हुआ है, और फिल्म को देशभर में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. फिल्म विदेश में भी अपनी कमाई का डंका बजा रही है. आम दर्शक ही नहीं बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स भी कांतारा के फैन हो चुके हैं. साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म को देखा और तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
पुष्पा स्टार ने ट्विटर पर डायरेक्टर की फिल्म को देखने का अपना अनुभव साझा किया. अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा, "#कांतारा सिनेमाई शानदार अनुभव है जिसे किसी को मिस नहीं करना चाहिए, मनोरम बैकग्राउंड स्कोर, शानदार छायांकन, @shetty_rishab द्वारा शानदार ढंग से निर्देशित और बेहतरीन अभिनय. अर्जुन ने आगे कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर वो काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने लिखा- क्लाइमेक्स ने नम आंखों से मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. पूरी टीम @hombalefilms को बधाई.'
अल्लू अर्जुन से पहले धनुष, अनुष्का शेट्टी, प्रभास भी कांतारा की जमकर तारीफ कर चुके हैं. साथ ही इन लोगों ने दर्शकों से फिल्म को देखने की अपील भी की थी. 'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस फिल्म की तारीफ की थी.
इसके अलावा हिंदी स्टार्स में अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म की तारीफ में पोस्ट किया था, 'मैं अपने परिवार के साथ ये फिल्म देखने गई थीं. अभी तक कांप रही हूं. फिल्म का अंत मुझे इमोशनल कर गया. कांतारा से बाहर निकले के लिए मुझे अभी 1 हफ्ता लगेगा.'
बता दें कि, कन्नड़ सिनेमा निर्माता-अभिनेता ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने भारत में 170 करोड़ रुपये और विदेशों में 18 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म ने साउथ स्टार यश की 'केजीएफ' को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Kantara: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने रचा इतिहास, 'केजीएफ' को पीछे छोड़ बनी दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म