Allu Arjun On Pushpa 2 Record: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म पुष्पा 2 की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर की ये फिल्म दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रही है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के साथ नए रिकॉर्ड भी बना रही है. इन सबके बीत सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने गुरुवार को कहा कि उनकी लेटेस्ट रिलीज पुष्पा 2: द रूल की भारी सफलता लोगों के प्यार का प्रतिबिंब है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही एक और फिल्म के साथ इस एक्शन थ्रिलर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूट जाएगा, जो दुनियाभर में सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
अपना पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, “1000 करोड़ की संख्या लोगों के प्यार का रिफ्लेक्शन है. नंबर्स टेंपरेरी हैं लेकिन आपके दिलों में जो प्यार है वह हमेशा बना रहेगा. मेरा मानना है कि नंबर्स को हमेशा तोड़ना पड़ता है. हां, इस स्पॉट पर रहना और रिकॉर्ड को एंजॉय करना अच्छा है, शायद 2-3 महीने तक.''
अल्लू ने आगे कहा, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कौन सी फिल्म करती है, तेलुगु, तमिल, हिंदी या कोई अन्य. लेकिन मैं चाहता हूं कि ये रिकॉर्ड जल्द ही टूट जाएं क्योंकि यही प्रोग्रेसन है. इसका मतलब है कि भारत ऊपर जा रहा है. मैं चाहता हूं कि ये आंकड़े जल्द से जल्द टूटे क्योंकि यही ग्रोथ है और मुझे ग्रोथ पसंद है."
पुष्पा 2 ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा कर ली है कमाई
बता दें कि अर्जुन की 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज़ की सीक्वल पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और मलयालम में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है और इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बॉक्स ऑफिस पर, पहले 294 करोड़ रुपये की ओपनिंग नंबर दर्ज करके और फिर केवल छह दिनों में 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर इसने इतिहास रच दिया है.