Allu Arjun Finally Commence Shooting For Pushpa 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हाल ही में रूस में अपनी फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) का प्रमोशन करके भारत लौटे हैं. ये फिल्म 8 दिसंबर को वहां रिलीज हुई है. विदेशों में भी 'पुष्पा 'का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं भारत में अल्लू अर्जुन के फैंस को इंतजार है 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की रिलीज का. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट फैंस के बीच इस फिल्म के उत्साह को और बढ़ा रही है. वहीं अब खबर ये आ रही है कि अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' की शूटिंग कब से शुरू कर रहे हैं.
अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा 2
फैंस के लिए अच्छी खबर है, अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' की शूटिंग 12 दिसंबर से शुरू कर देंगे. अब उन्हें किसी और काम के लिए फुर्सत नहीं मिलने वाली है जब तक वो इस फिल्म की शूटिंग पूरी ना कर लें. पिंकविला के एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है कि अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू करेंगे. अगले 15 दिनों के लिए वो काफी बिजी रहने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग 12 दिसंबर से हैदराबाद में शुरू होगी. टीम ने पिछले महीने अल्लू अर्जुन के साथ कुछ टेस्ट शूट किए और उसी की कुछ झलकियां 17 दिसंबर को 'पुष्पा: द रूल' की पहली सालगिरह पर जारी की जाएगी.'
रूस में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा
'पुष्पा 2' की शूटिंग पर फिल्म के निर्देशक सुकुमार बेहद बारीकी से काम कर रह हैं. यही वजह है कि फिल्म की शूटिंग पर पोस्ट प्रोडक्शन पर इस साल पूरा फोकस किया जाएगा. ये फिल्म साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें, 'पुष्पा' 8 दिसंबर को रूस में रिलीज हुई और फिल्म के प्रमोशन के लिए अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और निर्देशक सुकुमार भी वहां पहुंचे थे. यहां भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
टॉलीवुड के दिल की धड़कन और पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लिए साल 2022 गोल्डन ईयर साबित हुआ. एक्टर इस साल 'मेमू आगमू' म्यूजिक वीडियो में संगीतकार अरमान मलिक के साथ नजर आए. इसमें के-पॉप समूह TRI.BE भी हैं. इसी साल उन्हें 'इंडियन ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: Veena Kapoor Murder: बेटा ही बना कातिल, मां वीणा कपूर की हत्या कर नदी में बहाया शव! प्रॉपर्टी के लिए हुई थी अनबन