Allu Arjun Is Nepotism Champion: भाई-भतिजावाद को लेकर अल्लू अर्जुन के पिता ने दिया करारा जवाब, कहा- वो नेपोटिज्म के चेंपियन हैं...
Allu Arjun Is Nepotism Champion: साउथ में नेपोटिज्म को विरासत की तरह ज्यादा देखा जाता है. हाल ही में लीजेंड अल्लू अरविंद ने कहा है कि उनका बेटा अल्लू अर्जुन नेपोटिज्सम का चेंपियन है.
![Allu Arjun Is Nepotism Champion: भाई-भतिजावाद को लेकर अल्लू अर्जुन के पिता ने दिया करारा जवाब, कहा- वो नेपोटिज्म के चेंपियन हैं... Allu Arjuns father gave a befitting reply regarding nepotism, said- He is the champion of nepotism Allu Arjun Is Nepotism Champion: भाई-भतिजावाद को लेकर अल्लू अर्जुन के पिता ने दिया करारा जवाब, कहा- वो नेपोटिज्म के चेंपियन हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/80cc8c797d29dc53483a2942b7e29df41670217567732368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Allu Arjun Is Nepotism Champion: बीते कुछ सालों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नेपोटिज्म तो लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन जिस तरह बॉलीवुड के नेपोटिज्म को नकारात्मकता से देखा गया ऐसा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होता. साउथ में नेपोटिज्म को विरासत की तरह ज्यादा देखा जाता है. हाल ही में लीजेंड अल्लू अरविंद ने कहा है कि उनका बेटा अल्लू अर्जुन नेपोटिज्सम का चेंपियन है.
यूं तो अल्लू अरविंद अपने आप में एक विरासत हैं. उनके बेटे अल्लू अर्जुन ने फिल्मों में अपने परिवार की विरासत का पालन किया और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता बन गए. समर्पण, कड़ी मेहनत और अभिनय कौशल के साथ अल्लू अब दुनिया भर में लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. सभी जानते हैं कि अल्लू अर्जुन कौन हैं.
हाल ही में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ एक चैट शो में अल्लू अरविंद ने इस बारे में बात की कि क्या उनका बेटा भाई-भतीजावाद का उत्पाद है. अल्लू अर्जुन के पिता एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय निर्माता हैं, जिन्होंने मगधीरा, ध्रुव और प्रतिबन्ध सहित कई प्रसिद्ध फिल्मों का निर्माण किया है. नंदामुरी बालकृष्ण 2 के साथ अनस्टॉपेबल के पांचवें एपिसोड में, सुरेश बाबू और अल्लू अरविंद ने चैट शो की शोभा बढ़ाई.
एक सेगमेंट में, जब नंदामुरी बालकृष्ण ने दर्शकों से जोड़ी को एक प्रश्न देने के लिए कहा, तो दर्शकों में से एक व्यक्ति ने अल्लू अरविंद से पूछा कि क्या अल्लू अर्जुन भी भाई-भतीजावाद का उत्पाद है या नहीं. इस पर उनके पिता का जवाब आपको हैरान कर सकता है. News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अरविंद ने भाई-भतीजावाद और अल्लू अर्जुन के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “भाई-भतीजावाद एक विवादास्पद विषय है. बनी इसका चैंपियन है, क्योंकि उसकी अधिकांश फिल्में मेरे द्वारा निर्मित हैं. इसके अलावा, वह अपने दादा और पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.''
View this post on Instagram
एक अन्य सेगमेंट में, जब नंदामुरी बालकृष्ण ने सुरेश बाबू और अल्लू अरविंद से पूछा कि दक्षिण भारतीय उद्योग में अगला महानती कौन हो सकता है, तो दोनों ने सामंथा रुथ प्रभु का नाम लिखा. वायरल वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. यहां देखें वीडियो: काम के मोर्चे पर, अल्लू अर्जुन फिलहाल रश्मिका मंदाना के साथ पुष्पा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें- Rana Daggubati ने खराब सर्विस को लेकर इंडिगो एयरलाइन पर जमकर निकाली अपनी भड़ास, ट्वीट कर लगाए ऐसे आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)