Vijay Trisha Working Together: तलाक की खबरों के बीच विजय ने तृषा संग शुरू की शूटिंग, 14 साल पहले अफेयर की थी खबरें
Vijay Working With Trisha: तलाक की खबरों के बीच विजय और तृषा ने निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ अपनी अगली फिलम की शूटिंग शुरू कर दी है. नीचे पढ़ें इससे जुड़ी फुल डिटेल्स...
![Vijay Trisha Working Together: तलाक की खबरों के बीच विजय ने तृषा संग शुरू की शूटिंग, 14 साल पहले अफेयर की थी खबरें Amid divorce news thalapathy Vijay Trisha Working Together Vijay Trisha Working Together: तलाक की खबरों के बीच विजय ने तृषा संग शुरू की शूटिंग, 14 साल पहले अफेयर की थी खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/6745626774d936350706e1fea33e466e1672986986508368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Working With Trisha: साउथ एक्टर विजय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म और निजी जिंदगी दोनों को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ वो पत्नी संग दूरियों और तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं करीब 14 साल बाद वो अपनी रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड तृषा संग एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय और तृषा ने निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ अपनी अगली फिलम की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में विजय और तृषा के साथ मंसूर अली खान, मनोबला, संजय दत्त, गौतम वासुदेव मेनो, निविन पॉली, प्रिया आनंद, अर्जुन सरजा जैसे कलाकार नजर आएंगे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का पहला शेड्यूल चेन्नई में 10 दिनों की शूटिंग के साथ शुरू हुआ. वास्तव में, अभिनेता मनोबला ने 2 जनवरी को ट्वीट किया कि शूटिंग शुरू हो गई थी, लेकिन बाद में शायद निर्माताओं के दबाव के कारण ट्वीट को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलपति 67 में विजय एक उम्रदराज गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं और तृशा के साथ वो हिस्से हैं जहां वह अपने छोटे दिनों में नजर आते हैं.
विजय-तृषा ने साथ में दी हैं कई हिट्स
विजय और तृषा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें घिल्ली, कुरुवी, थिरुपाची और आथी शामिल हैं. घिल्ली उनकी सबसे बड़ी हिट थी और उस फिल्म के गाने आज भी चार्टबस्टर हैं. हालांकि, कुरुवी, 2008 में एक साथ उनकी आखिरी फिल्म थी. फिल्मी पर्दे पर हिट रही इस जोड़ी अफेयर की खबरों के बाद एक दूसरे संग काम करना बंद कर दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में, तृषा ने विजय के बारे में कहा था कि वह और विजय करीबी नहीं थे और फिल्म उद्योग में सिर्फ सहयोगी थे.
अफेयर की खूब हुई थी चर्चा
बात साल 2005 की है, जब तृषा कृष्णन और थलपति विजय के कथित अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों अपनी फिल्म 'घिली' के सेट पर मिले थे और इन दोनों के अफेयर की अटकलों इंडस्ट्री में तूफान ला दिया था. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि विजय के साथ तृषा की बढ़ती नज़दीकियों ने उनकी पत्नी संगीता सोरलिंगम के साथ एक्टर के मनमुटाव हो गए थे. हालांकि अफेयर की खबरों के बीच तृषा कृष्णन ने आगे आकर मीडिया में चल रही सभी अटकलों को खारिज कर दिया था. एक्ट्रेस ने समझाया था कि वह और उनके गिली सह-कलाकार थलपति विजय सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, और उनके बीच कुछ भी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Vijay Affair: पहले भी पत्नी संग दरार की खबरें आ चुकी हैं सामने, इस साउथ एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था विजय का नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)