Avatar 2: ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ देखने के दौरान आंध्र प्रदेश में एक शख्स को पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत
Avatar 2: ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ की ओपनिंग बेहद शानदार रही है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं आंध्र प्रदेश में फिल्म को देखने के दौरान एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है.
Avatar: The Way of Water: जेम्स कैमरून की साल 2022 की मच अवेटेड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ शुक्रवार को ग्लोबली रिलीज हो गई. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म के वीएफक्स सहित तमाम टेक्नोलॉजी दर्शकों के होश उड़ा रही है. वहीं ओपनिंग डे पर मिले शानदार रिस्पॉन्स के बीद ‘अवतार 2’ से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर आई है. दरअसल आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में फिल्म 'अवतार 2' देखने के दौरान एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
फिल्म देखने के दौरान पड़ा दिल का दौरा
बता दें कि लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू अपने भाई राजू के साथ पेद्दापुरम में ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ देखने गए थे. इसी दौरान श्रीनू फिल्म के बीच में ही गिर गए. उनका छोटा भाई राजू फौरन उन्हें पेद्दापुरम के सरकारी अस्पताल ले गये लेकिन डॉक्टरों ने श्रीनू को मृत घोषित कर दिया. मृतक लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के के बेटा और एक बेटी हैं.
View this post on Instagram
ताइवान में 2010 में ‘अवतार’ देखने के दौरान हुई थी मौत
वहीं ताइवान में भी ऐसा ही वाक्या सामने आया था. दरअसल साल 2010 में रिलीज हुई फर्स्ट पार्ट ‘अवतार’ देखने के दौरान यहां एक 42 साल के शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. फ्रांस प्रेस एजेंसी में ये रिपोर्ट छपी थी. डॉक्टर के मुताबिक शख्स की हाई ब्लड प्रेशर की हिस्ट्री थी. डॉक्टरों ने बताया था कि फिल्म देखने के दौरान ओवर एक्साइटमेंट ने उनके हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणों को ट्रिगर किया था.