Anurag Kashyap Troll on Baksuran :  बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल डायरेक्टर अपने एक ट्वीट की वजह से एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. दरअसल अनुराग ने फिल्म 'बकासुरन’ की तारीफ की थी जिसके बाद वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं और उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है.  


अनुराग कश्यप ने 'बकासुरन’ की तारीफ की
अनुराग ने फिल्म 'बकासुरन’ के कुछ पोस्टरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, "#बकासुरन, साउथ में इस फिल्म के लिए अच्छा शब्द सुन रहा हूं... मेरे दोस्त @natty_nataraj और निर्देशक @selvaraghavan को बधाई." अनुराग के इस ट्वीट पर नटराजन सुब्रमण्यम ने कमेंट में लिखा, "बहुत बहुत थैंक्यू अनुराग...'


 



अनुराग कश्यप को किया जा रहा ट्रोल
वहीं अनुराग ने जैसे ही ट्वीटर पर अपनी पोस्ट शेयर की वैसे ही हर तरफ से कमेंट्स की बाढ़ आ गई और यूजर्स ने कश्यप को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'एक पैथेटिक फिल्म को सिर्फ इसलिए प्रमोट करना क्योंकि नटराज आपका दोस्त है?? ये आपसे उम्मीद नहीं थी सर.”  एक और कमेंट किया, ‘अनुराग, आप रेयर क्वालिटी वाले डायरेक्टर्स में से एक हैं. प्लीज रिग्रेसिव फिल्मों को सिर्फ इसलिए बढ़ावा न दें क्योंकि नैटी आपका दोस्त है. वह एक अच्छे सिनेमाटोग्राफर हो सकते हैं लेकिन वह एक संघी है. यह फिल्म रिग्रेसवि है.”


वहीं एक और ने लिखा, “एक ऐसी फिल्म को प्रमोट करना जो महिलाओं को वापस किचन में धकेलती है और पुरुषों के क्लचर को भड़काने के लिए आपने क्या पहना था? वाह अब आपका बार इतना नीचे चला गया है ??”



 





बाकासुरन स्टार कास्ट
बता दें कि बकासुरन में सेल्वाराघवन, थारक्षी, नटराजन सुब्रमण्यम (नट्टी) और गुनानिथी जैसे कलाकार हैं. फिल्म का निर्माण भी मोहन जी ने ही किया है. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी.  फिल्म के लिए संगीत सैम सी एस द्वारा तैयार किया गया है.


ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: शो के बाद कपिल शर्मा की हो जाती है ऐसी हालत, पत्नी गिन्नी भी हो जाती हैं परेशान