Anushka Shetty की लेटेस्ट फोटो देख फैंस को लगा झटका, बॉडी-शेमिंग के चलते हो रहीं ट्रोल
Anushka Shetty Brutally Fat Shamed: अनुष्का शेट्टी की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में एक्ट्रेस के लुक को देख लोग शॉक्ड हो गए हैं.
![Anushka Shetty की लेटेस्ट फोटो देख फैंस को लगा झटका, बॉडी-शेमिंग के चलते हो रहीं ट्रोल Anushka Shetty brutally body shamed for her Latest Look photo Anushka Shetty की लेटेस्ट फोटो देख फैंस को लगा झटका, बॉडी-शेमिंग के चलते हो रहीं ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/347a143bdc3b0beb6e776348c4938ddc1677058880581431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Shetty Brutally Fat Shamed: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री और 'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अभिनेत्री को महाशिवरात्रि पर बेंगलुरु के एक मंदिर में अपनी मां के साथ सफेद सलवार कमीज पहने स्पॉट किया गया. अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन मोटापे के चलते वो उम्र और बॉडी-शेमिंग का शिकार हो रही हैं.
बॉडी-शेमिंग का शिकार हो रहीं अनुष्का शेट्टी
अनुष्का शेट्टी की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इसमें एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन को देख जहां फैंस शॉक्ड हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब अनुष्का को बॉडी शेम किया गया हो. इससे पहले भी उन्हें उनकी फिजिक को लेकर भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा था. कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म 'साइज जीरो' के लिए अनुष्का ने वजन तो बढ़ाया है लेकिन घटा नहीं पा रही हैं तो कुछ का कहना है कि उन्हें कुछ हेल्थ इशूज हैं.
Anushka Shetty recent clicks. Lost all hope 🥺 pic.twitter.com/6VTZvzsTxQ
— Kritifeed (@Kritifeed) February 18, 2023
अनुष्का शेट्टी की लेटेस्ट फोटो वायरल
अनुष्का शेट्टी ने 2005 की तेलुगु फिल्म 'सुपर' से अपने अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद 'विक्रमार्कुडु', 'डॉन', 'अरुंधति', और 'सहित' जैसी कई शानदार फिल्मों में उन्होंने काम किया. सिंगम' फिल्म के लिए उन्हें दक्षिण फिल्मफेयर पुरस्कार और दो नंदी पुरस्कार से नवाजा गया. अनुष्का शेट्टी दक्षिण भारत की सबसे लोकप्रिय और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.
अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) और प्रभास (Prabhas) के अफेयर की खबरें भी एक समय खूब चर्चा में रही थी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी इसकी पुष्टि नहीं की और न ही इनकार किया. दोनों ने चार फिल्मों 'बिल्ला', 'मिर्ची', 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' में साथ काम किया है. स्क्रीन पर इनकी शानदार केमिस्ट्री रही है. प्रभास और अनुष्का ने टॉलीवुड में सबसे प्रतिष्ठित जोड़ियों में से एक के रूप में खुद को स्थापित किया है.
ये भी पढ़ें:
Sonu Sood ने वीडियो शेयर कर कहा- 'एक बिहारी सौ पर भारी', फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)