Anushka Shetty On Kantara: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) की तारीफ हर कोई कर रहा है, इस लिस्ट में कई सितारों के नाम शामिल हैं. कम बजट में बनी इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. कन्नड़ भाषा के अलावा हिंदी रिलीज में ऋषभ शेट्टी की कांतारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब इस फिल्म की तारीफ साउथ की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने भी की है. अनुष्का ने कांतारा की तारीफ में सोशल मीडिया पर कसीदें पढ़े हैं.


अनुष्का शेट्टी हुईं कंतारा की मुरीद


इंस्टाग्राम पर, अनुष्का शेट्टी ने लिखा, "कांतारा देखी. पूरी तरह से इसे पसंद किया. मेरी तरफ से फिल्म के हर एक अभिनेता, निर्माता, तकनीशयन को बधाई. टीम कांतारा, आप सभी अद्भुत थे, और अनुभव के लिए आप सभी का धन्यवाद. ऋषभ शेट्टी आप अद्भुत थे. कृपया सिनेमाघरों में फिल्म देखें, इससे चूके नहीं."


एक दिन पहले ही तमिल स्टार धनुष और तेलुगु स्टार प्रभास ने भी फिल्म की तारीफ की थी. इससे पहले साउथ सुपरस्टार धनुष ने कहा, "कांतारा.. दिल को छूने वाली फिल्म. एक बार अवश्य देखनी चाहिए .. ऋषभ शेट्टी, आपको गर्व होना चाहिए. बधाई होम्बले फिल्म्स. ऐसे ही फिल्म बनाते रहो. सभी अभिनेताओं और तकनीशियनों को बधाई. ईश्वर आपकी रक्षा करे."






प्रभास भी कर चुके हैं कांतारा की तारीफ


प्रभास (Prabhas) ने अपने हिस्से के लिए कहा था, "दूसरी बार 'कांतारा' (Kantara) देखी और यह कितना असाधारण अनुभव रहा. शानदार अवधारणा और रोमांचकारी चरमोत्कर्ष. सिनेमाघरों में फिल्म अवश्य देखनी चाहिए." फिल्म में ऋषभ शेट्टी और सप्तमी गौड़ा मुख्य भूमिका में हैं और इसे खुद ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है.विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित, 'कांतारा' में संगीत बी. अजनीश लोकनाथ ने दिया है. मालूम हो कि कांतारा अब तक वर्ल्डवाइड 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.


ये भी पढ़ें- ये क्या! सिर्फ 600 रुपये की साड़ी पहने नज़र आईं Kangana Ranaut, कहा- ‘राष्ट्रवादी बनिए…’