AR Rahman On MM Keeravani: संगीत के उस्ताद एआर रहमान (AR Rahman) को पूरी उम्मीद है कि एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की 'आरआरआर' (RRR) भारत को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर दिलाएगी. 'आरआरआर' के हिट ट्रैक नाटू-नाटू को मंगलवार बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की लिस्ट में ऑस्कर नामिनेशनल मिला है. इस महीने की शुरुआत में ट्रैक को गोल्डन ग्लोब के साथ-साथ क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड से भी नवाजा गया, वहीं एमएम कीरवानी द्वारा रचित 'नाटू नाटू' गाने के लिए ये तीसरी बड़ी अंतरराष्ट्रीय सफलता है.


क्या 2015 में इंडस्ट्री छोड़ रहे थे एमएम कीरवानी


अब ऑस्कर विजेता रहे एआर रहमान जो द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के सदस्य भी हैं, ने इस बारे में बात की है कि क्यों नाटू नाटू पश्चिम में बहुत अधिक ध्यान आकर्षित कर रहा है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि एक समय था जब एमएम कीरवानी रिटायरमेंट पर विचार कर रहे थे. 


एआर रहमान का खुलासा


CNN-News18 से बातचीत के दौरान एआर रहमान ने कहा, 'सबसे पहले, एमएम कीरवानी एक महान संगीतकार हैं .वो अंडररेटेड भी हैं. मुझे पता नहीं कि ये सच है या नहीं, लेकिन जहां तक मैंने सुना है, साल 2015 में एमएम कीरवानी म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे. वो रिटायरमेंट लेना चाहते थे. लेकिन जीवन की विडंबना देखिए, जब वो सब कुछ छोड़ना चाहते थे तभी से उनकी किस्मत चमक गई. आज देखिए वो कहां से कहां पहुंच गए. यानी जब आपको लगता है कि ये जीवन का अंत है, समझ लीजिए तभी से आपके जिंदगी की असल शुरुआत होती है. एमएम कीरवानी इस बात का जीता जागता सबूत हैं.'


एआर रहमान (AR Rehman) का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग एमएम कीरवानी (MM Keeravani) की जमकर सराहना कर रहे हैं. बता दें, संगीतकार कीरवानी  को भारत के सर्वोच्च पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. संगीतकार को हाल ही में 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नाटू नाटू' के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.


ये भी पढ़ें: Gauri Khan On Pathaan: शाहरुख खान की 'पठान' को मिली सक्सेस, नहीं रुके गौरी खान के खुशी के आंसू