Aranmanai 4 Box Office Collection Day 11: 'अरनमनई 4' का थिएटर्स में जादू चल गया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. तमन्ना भाटिया की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकाल लिया है. 'अरनमनई 4' हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही है. महज 10 दिनों की कमाई के साथ फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया था और अब ये 50 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के करीब है .
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अरनमनई 4' का बजट 40 करोड़ रुपए है और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना भाटिया की फिल्म ने 10वें दिन 4.75 करोड़ कमाकर 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं अब 11वें दिन दे शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक रात 10:30 बजे तक 'अरनमनई 4' ने कुल 1.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.






वर्ल्डवाइड भी रहा दमदार कलेक्शन
तमन्ना भाटिया की 'अरनमनई 4' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों में कुल 44.65 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 'अरनमनई 4' ने 10 दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 54.30 करोड़ रुपए नोट छापे हैं.


साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म
'अरनमनई 4' एक तमिल फिल्म है जो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले 'अयालान' पहले नंबर और 'कैप्टन मिलर' दूसरे नंबर पर जगह बनाए हुए हैं. फिल्म 'अरनमनई 4' को सुंदर सी ने डायरेक्ट किया है और स्टारकास्ट की बात करें तो तमन्ना भाटिया के अलावा राशि खन्ना और सुंदर सी भी फिल्म का हिस्सा हैं.


तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट
तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'वेदा' में दिखाई देंगी. इसके अलावा उनके पास 'ओडेला 2' भी पाइपलाइन में है.


ये भी पढ़ें: 'लापता लेडीज' की पुष्पा रानी से कैसी बनी 'हीरामंडी' की शमा? प्रतिभा रांटा ने शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस