Vanangaan से आखिर क्यों हुई सूर्या की छुट्टी, इस एक्टर ने ले ली फिल्म में उनकी जगह
Suriya Exits Vanangaan Film: हाल ही में सूर्या की फिल्म वनंगान का ऐलान हुआ था, लेकिन अब उनके फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि इस फिल्म में किसी और एक्टर ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है.
Arun Vijay Replace Suriya In Vanangaan: सूर्या (Surya) साउथ सिनेमा के चर्चित एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'वनंगान' (Vanangaan) का ऐलान किया था जिससे उनका लुक भी देखने को मिला, लेकिन सूर्या के फैंस जो उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए बुरी खबर है. अब एक्टर इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे. जी हां 'वनंगान' से अब वो बाहर हो गए हैं और खबर ये भी आ रही हैं कि साउथ से दूसरे चर्चित एक्टर ने फिल्म में उन्हें रिप्लेस भी कर दिया है.
वनंगान में अब सूर्या नहीं आएंगे नजर
बता दें, 'वनंगान' के निर्देशक बाला ने एक बयान जारी कर कहा कि सूर्या ने फिल्म में कई बदलाव किए जाने के बाद फिल्म से बाहर निकलने का फैसला किया है. इस बदलाव से सूर्या संतुष्ट नहीं थे, जैसा कि बाला ने अपने बयान में बताया, हालांकि इस फिल्म से सूर्या के बाहर होने का निर्णय एक्टर और निर्देशक दोनों की आपसी सहमति से लिया गया था. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरा एक्टर भी 'वनंगान' के लिए फाइनल हो गया है. फिल्म में अरुण विजय, सूर्या को रिप्लेस कर रहे हैं.
अर्जुन विजय ने किया सूर्या को रिप्लेस
अर्जुन विजय ने भी इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर हामी भर दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'अपने फिल्मी करियर में पहली बार बाला के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. जनवरी 2023 से फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है. टीम जल्द ही इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेगी.'
View this post on Instagram
'वनंगान' (Vanangaan) फिल्म में कृति शेट्टी और ममिता बैजू अहम भूमिका में नजर आएंगे. कृति मुख्य अभिनेता अर्जुन विजय के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी, जबकि ममिता बैजू उनकी बहन का रोल प्ले करती फिल्म में नजर आएंगी. खैर फिल्म से सूर्या का निकलना जरूर उनके फैंस को निराश कर रहा होगा, क्योंकि बाला के जन्मदिन पर 'वनंगान' से जब सूर्या का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था तब उनके चाहने वालों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह था.