Avatar 2 Box Office Collection South: साउथ सर्किट में भी चला 'अवतार 2' का जादू, बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्डतोड़ कमाई
Avatar 2 Box Office Collection: अवतार 2 को हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु भाषा में फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन साउथ सर्किट में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है.

Avatar 2 Box Office Collection In South Circuit: जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन ड्रामा 'अवतार - द वे ऑफ वॉटर' रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी कर रही है. फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं वहीं, फिल्म ने भारत में भी अच्छी शुरुआत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 40 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है. वहीं, अगर हम साउथ बेल्ट की बात करें तो फिल्म ने यहां भी अच्छी कमाई की है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अवतार 2 के 45 करोड़ के शुद्ध आंकड़े को पार करने की संभावना है, क्योंकि इसने एवेंजर्स एंडगेम सहित हॉलीवुड फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वास्तव में आंध्र सर्किट में 'अवतार 2' ने एवेंजर्स एंडगेम की तुलना में दोगुनी कमाई की है और यह पहली बार होगा कि कोई गैर-दक्षिणी फिल्म इस सर्किट में डबल नंबर में कमाई कर पाई है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फिल्म ने इस सर्किट में 10 करोड़ का शुद्ध आंकड़ा पार कर लिया है. इसी तरह के संग्रह तमिलनाडु/मैसूर/कर्नाटक और केरल में देखे गए हैं, और अवतार 2 ने इन बाजारों में 'एवेंजर्स एंडगेम' को भी मात दी है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म साउथ सर्किट में किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए नया ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाएगी. हिंदी सर्किट में फिल्म का बिजनेस भी अच्छा रहा और आंकड़े 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' में 'डॉ. स्ट्रेंज' को पीछे छोड़ रहे हैं, जो इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म है.
यहां जाने क्षेत्रानुसार कमाई
आंध्र प्रदेश/तेलंगाना: 8-10 करोड़ ग्रॉस ट्रेड फिगर
कर्नाटक: 4-6 करोड़ रुपए
तमिलनाडु: 3-5 करोड़ रुपए
केरल: 2-2.5 करोड़ रुपए
हिंदी बेल्ट: 15-16 करोड़ रुपए
ऑल इंडिया: 32 करोड़ 39 करोड़ रुपए
अवतार: द वे ऑफ वाटर की स्टार कास्ट
जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार’ का पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज किया गया था. ये फिल्म ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. तब से फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज करोड़ों फैंस की ये तमन्ना भी पूरी हो गई. फिल्म की कहानी जेक सुली और उसकी फैमिली के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में सैम वर्थिंगटन (Sam Wothington), सलदाना (Zoe Saldana), सीसीएच पाउंडर (CCH Punder) जेमी फ्लैटर्स, टाइटैनिक फेम एक्ट्रेस केट विंसलेट, रोनाल जैसे सितारे लीड रोल में है.
यह भी पढ़ें- Avatar 2 Twitter Review: जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का चला जादू, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

