Avatar The Way Of Water In Telugu: 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को सीधे अंग्रेजी संस्करण के अलावा विभिन्न डब संस्करणों में दुनिया भर में आज रिलीज किया गया है. यह फिल्म 2009 में जेम्स कैमरून द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'अवतार' की अगली कड़ी है. फिल्म को रिलीज होने के बाद से ही फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. 


फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया है, जबकि इसके डायलॉग्स का अनुवाद श्रीनिवास अवसारला ने किया है और स्थानीय डबिंग कलाकारों द्वारा डब किया गया, जिसे IMAX 3D, 3D और मानक संस्करणों में रिलीज किया गया है. फिल्म को इसके सीन इफेक्ट्स, ड्रामा, परफॉर्मेंस और एक्शन सीन्स के लिए सराहा जा रहा है, जैसा कि तेलुगु ट्विटर यूजर्स ने महाकाव्य विज्ञान कथा फिल्म के बारे में कहा है.


















यहां बता दें कि फिल्म अवतार की ये सीक्वल है और इसे अबतक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को बनाने में 2800 करोड़ रुपए की भारी-भरकम लागत लगी है. फिल्म में सैम वर्थिंगटन और ज़ो सलदाना जेम्स कैमरून लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन खुद जेम्स ने अपने दोस्त जॉन लैंडौ के साथ किया है. सिनेमैटोग्राफी रसेल कारपेंटर ने की है और एडिटर्स के एक समूह द्वारा एडिट किया गया है, जैसे कि स्टीफन ई. रिवकिन, डेविड ब्रेनर, जॉन रेफौआ और जेम्स कैमरून. 


यह भी पढ़ें- Avatar से पहले थिएटर में भूचाल ला चुकी हैं James Cameron की ये बेस्ट फिल्में, कमाई जानकर दिमाग हिल जाएगा