(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Films Of 2022: बेस्ट 50 की लिस्ट में टॉप 10 में RRR को मिली जगह, टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक को दी मात
RRR Beats Top Gun Maverick: आरआरआर ने ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट की साइट एंड साउंड मैगजीन की टॉप 50 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. इस लिस्ट में फिल्म ने टॉप गन मेवरिक को भी पीछे छोड़ दिया है.
RRR Beats Top Gun Maverick: ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट की साइट एंड साउंड मैगजीन ने आरआरआर को 2022 की 50 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल किया है. एसएस राजामौली की ऐतिहासिक कहानी को इस लिस्ट में नौवां स्थान मिला है. खास बात ये रही कि इस लिस्ट में आरआरआर ने टॉम क्रूज़ की टॉप गन: मेवरिक को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में टॉप गन मेवरिक को 38वां स्थान मिला है.
बता दें कि ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट की साइट एंड साउंड मैगजीन हर साल दुनिया की टॉप 50 फिल्मों की लिस्ट जारी करती है. इस लिस्ट में स्कॉटिश फिल्म निर्देशक चार्लोट वेल्स के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'आफ्टर सन' की सूची में पहला स्थान हासिल किया. यह फिल्म एक 11 वर्षीय सोफी की गर्मियों की छुट्टियों के बारे में एक प्यार करने वाले और परेशान पिता के साथ तुर्की की कहानी है. जबकि आरआरआर को इस लिस्ट में 9वां स्थान मिला है. इसके अलावा फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म 2022 के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए तेलुगु फिल्म के प्रतियोगियों में से एक, तीसरे स्थान पर लिस्ट है.
View this post on Instagram
RRR पर हो रही अवॉर्ड्स की बारिश
हाल ही में, आरआरआर के संगीतकार एमएम केरावनी ने सर्वश्रेष्ठ संगीत स्कोर के लिए लॉस एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन का पुरस्कार जीता. इससे पहले, आरआरआर को राष्ट्रीय समीक्षा बोर्ड की शीर्ष दस फिल्मों में भी सूचीबद्ध किया गया था, और एसएस राजामौली ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था. फिल्म को सैटर्न अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार भी मिला है. सभी प्रशंसाएं फिल्म के लिए बहुत जरूरी हैं क्योंकि इसे आगामी ऑस्कर के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रस्तुत किया गया है.
राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत, यह फिल्म तेलुगु क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है, जिन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
यह भी पढ़ें- Tamanna Bhatia B'day: विराट कोहली से लेकर डॉक्टर तक इनके साथ जुड़ चुका है तमन्ना भाटिया का नाम