Happy Birthday Vijay Sethupathi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. 16 जनवरी 1978 में राजापलायम तमिलनाडु विजय का जन्म हुआ था. कहते हैं एक कामयाब एक्टर के पीछे उसका भारी संघर्ष होता है, ऐसे में विजय सेतुपति ने भी इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल करने के लिए जमकर संघर्ष किया और आज साउथ सिनेमा में उनकी गिनती बेहतरीन एक्टर-प्रोड्यूसर में होती है. 


इन फिल्मों ने विजय को बनाया सुपरस्टार


विजय सेतुपति तमाम तमिल फिल्मों में काम कर चुके हैं. जल्द ही वो 'फर्जी' वेब सीरीज में भी नजर आएंगे. हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिसमें वो खाकी वर्दी में नजर आए. विजय ने 1996 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. 'लव वर्ड्स' उनके करियर की पहली फिल्म रही जिसमें वो छोटे से रोल में नजर आए थे. इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान 'थेनमुर्क परुवाकाटरू' फिल्म से मिली. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी जिसमें विजय पहली बार लीड रोल में नजर आए थे. 2012 ने विजय सेतुपति के करियर में एक दिलचस्प मोड़ आया. इस साल उनकी तीन बड़ी फिल्में सुपरहिट रहीं जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


आर्थिक तंगी के चलते की सेल्समैन की नौकरी


फिल्मों में आने से पहले विजय सेतुपति ने तंगी से भरे दिन देखे हैं. गुजारा करने के लिए उन्होंने सेल्समैन, कैशियर, फोन बूथ ऑपरेटर जैसी नौकरियां भी की हैं. वहीं, फिल्मी दुनिया में आने से पहले अभिनेता अकाउंटेंट की नौकरी भी कर चुके हैं. 


विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) आज दक्षिण फिल्मों के पॉपुलर ही नहीं मोटी फीस लेने वाले एक्टर भी बन चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में  'पेटा', 'मास्टर', 'विक्रम', 'का पे रानासिंगम' जैसी कुछ और शानदार फिल्में दी है. 'माइकल', 'मेरी क्रिसमस', 'विदुथलाई', 'गांधी टॉक्स', 'मुंबईकर' और शाहरुख खान की 'जवान' एक्टर की अपकमिंग फिल्में हैं जिसका उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


डेटिंग की खबरों के बीच फिर से मिले तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा, सबके सामने एक दूजे को लगाया गले