Happy Birthday Silk Smita: दिवंगत एक्ट्रेस स्लिक स्मिता (Silk Smita) ने कम उम्र में ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और कम ही समय में इस फिल्म इंडस्ट्री का वो चर्चित और डिमांडिंग नाम बन गई थीं. फिल्मों में सिर्फ सिल्क का एक डांस देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों पर जुटती थी. आज सिल्क स्मिता हमारे बीच नहीं लेकिन फैंस उनको कभी भूला नहीं पाए. 2 दिसंबर 1960 को जन्मी सिल्क स्मिता की जिंदगी शुरू से ही संघर्ष से भरी रही. फिल्म इंडस्ट्री में गोल्डन पीरियड जरूर उन्होंने देखा लेकिन एक समय के बद वो चमक भी फीकी हो गई. सिल्क का नाम इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ जुड़ा जिसमें से एक रजनीकांत भी थे, हालांकि प्यार उनके नसीब में कभी नहीं रहा. 


सिल्क स्मिका पर बन चुकी है डर्टी पिक्चर


बता दें, सिल्क स्मिता की जिंदगी संघर्ष से भरी तो रही लेकिन दिलचस्प भी काफी थी, यही वजह है कि उनकी जिंदगी पर 'डर्टी पिक्चर' फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में विद्या बालन ने उनका किरदार पर्दे पर निभाया. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. सिल्क स्मिता ने फिल्मी पर्दे पर कई बड़े सितारों के साथ काम किया है, रजनीकांत, कमल हासन अपने समय के दिग्गज कलाकार थे और फिल्मी पर्दे पर ये सितारे भी सिल्क के साथ नजर आ चुके हैं. 


क्या रजनीकांत करते थे सिल्क स्मिता से मोहब्बत


रजनीकांत और सिल्क स्मिता ने तमाम फिल्मों में साथ काम किया है और उन दिनों इनके अफेयर के किस्से भी सुनने को मिलते थे, हालांकि इस बात की कभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी कि दोनों रिलेशनशिप में थे या नहीं. रजनीकांत फैमिली मैन थे लेकिन उनका झुकाव सिल्क की तरफ हो गया था, सुनने में ये भी आया था कि वो सिगरेट से सिल्क स्मिता के शरीर पर निशान भी बनाते थे. सिल्क के हुस्न में गहरा आर्कषण था ऐसा उन्हें पसंद करने वाले बताते हैं, यही वजह है कि उन्हें देखते ही लोग उन पर फिदा हो जाया करते थे.


सच्चे प्यार की एक्ट्रेस को हमेशा रही तलाश


सिल्क स्मिता को जिंदगी में नाम, पैसा, शोहरत सब कुछ मिला लेकिन सच्चे प्यार की उन्हें हमेशा तलाश रही. बताया जाता है कि गरीबी के चलते उनके परिवार वालों ने उनकी शादी जल्दी ही कर दी थी. ससुराल वालों की तरह से उन्हें सिर्फ प्रताड़ना और हिंसा मिली, यही वजह है कि वो घर छोड़ कर निकल गई थीं. सिल्क के कई अफेयर रहे और इंडस्ट्री में उनकी काफी बोल्ड इमेज भी थी. एक समय आया जब उनकी इस छवि से लोग ऊब गए और उन्हें काम मिलना कम हो गया था.


अभिनय में काम मिलना कम हुआ तो सिल्क स्मिता ने प्रोडक्शन में हाथ आजमाया, यहां भी उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई. भीड़ को अपनी ओर खींचने वाली सिल्क स्मिता के लिए एक समय ऐसा आ गया था कि लोग उन्हें फिल्मी पर्दे पर देखना ही नहीं पसंद करते थे. फिर क्या था अकेलेपन को दूर करने और काम ना मिलने के गम में उन्हें शराब की लत लग गई और 23 दिसंबर 1996 को उन्हीं के घर पर फैंस से लटकी उनकी लाश मिली. 


ये भी पढ़ें:


दूसरी बेटी को लेकर Debina Bonnerjee को सता रही है इस बात की चिंता, बोलीं- डर है उसे कुछ हो ना जाए...