Hansika Motwani Bachelorette Party: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी वेडिंग (Hansika Motwani  Wedding) को लेकर सुर्खियों में हैं, एक्ट्रेस दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हंसिका रविवार को राजस्थान के जयपुर में मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल खतुरिया के साथ शादी रचाएंगी. फिलहाल एक्ट्रेस ने अपनी बैचलरेट पार्टी का वीडियो शेयर किया है. 


हंसिका के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू
इन दिनों हंसिका के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. हंसिका ने 'माता की चौकी' से वेडिंग फंक्शन की शुरुआत की थी जो कुछ दिन पहले मुंबई में आयोजित किया गया था. हाल ही में, हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी सुपर फन बैचलरेट पार्टी की एक झलक देखने को मिली है.  


बैचलरेट पार्टी में एंजॉय करती दिखीं हंसिका
इस मजेदार वीडियो में हंसिका मोटवानी सफेद रेशमी लहंगे में नजर आ रही हैं, जिस पर 'ब्राइड' लिखा हुआ है. वहीं, उनकी ब्राइड्समेड्स कस्टमाइज्ड ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं. बाद में वह सफेद सीक्विन वाली मिनी स्कर्ट और क्रॉप्ड सफेद शर्ट में पार्टी में पहुंचती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस की गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती भरे ट्रिप की झलक भी दिखाई गई है. हंसिका को बैचलरेट पार्टी में भी शानदार समय बिताते हुए देखा जा सकता है. पॉपुलर एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी भी हंसिका के वीडियो में नजर आ रही हैं.






दिसंबर से शुरू होंगी वेडिंग सेरिमनी
बता दें, हंसिका और सोहेल खतुरिया पारंपरिक सिंधी समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी में हंसिका और सोहेल के फैमिली मेंबर और क्लोज दोस्त ही शामिल होंगे. 3 दिसंबर से मेहंदी, हल्दी और संगीत समारोह शुरू हो जाएंगे.


हंसिका की शादी होगी ओटीटी पर टेलीकास्ट
रिपोर्ट है कि, हंसिका की शादी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर टेलीकास्ट की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया भी राजस्थान से लौटने के बाद मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देने की योजना बना रहे हैं.


यह भी पढ़ें- दिशा परमार के बारे में ड्राइवर ने पूछा ये सवाल, वीडियो में देखें Rahul Vaidya का मजेदार रिएक्शन