Most Popular Female Film Star In India For October 2022: फिल्म 'पुष्पा' की सफलता के बाद से जहां रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को पॉपुलैरिटी मिली, तो वहीं फिल्म के आइटम नंबर 'ओ अंटावा' से सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) भी जमकर सुर्खियों में हैं. इतना ही नहीं सामंथा ने तो पॉपुलैरिटी के मामले में दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया है. जी हां, ऑरमैक्स मीडिया ने अक्टूबर 2022 के लिए मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार की लिस्ट जारी की है, जिसमें सामंथ रुथ प्रभु का नाम सबसे ऊपर है. 


पॉपुलैरिटी के मामले में सामंथा ने दीपिका-आलिया को छोड़ा पीछे


ऑरमैक्स मीडिया ने ट्विटर पर अक्टूबर 2022 के लिए मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु पहले नंबर पर हैं, वहीं आलिया भट्ट दूसरे पर. इस लिस्ट में साउथ से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण को 5वां स्थान दिया गया है. लिस्ट में, उनसे आगे नयनतारा और काजल अग्रवाल हैं.






ऑरमैक्स मीडिया जारी की मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार की लिस्ट


ऑरमैक्स मीडिया की इस लिस्ट में उन एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं जिसे ऑडियन्स ने पसंद किया है. दीपिका पादुकोण के बाद इस लिस्ट में छठे स्थान पर रश्मिका मंदाना हैं और सातवें पर कैटरीना कैफ हैं. अनुष्का शेट्टी को 8वां, वहीं कीर्ति सुरेश को 9वां स्थान इस लिस्ट में मिला है. त्रिशा लिस्ट में 10वें पायदान पर रहीं. चर्चित अभिनेत्रियों की इस लिस्ट में साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस ने बाजी मार ली है. सिर्फ 3 बॉलीवुड हसीनाओ ने ही इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.


बता दें, समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों साउथ सिनेमा की डिमांडिंग एक्ट्रेस बन गई हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'यशोदा' रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं अब फैंस को इंतजार है एक्ट्रेस की फिल्म 'कुशी' का जिसमें विजय देवरकोंडा के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.


ये भी पढ़ें:  Rashmika Mandanna के साथ काम करने से Rishab Shetty कर चुके हैं इंकार! 'कांतारा' एक्टर ने कहा-मुझे वो पसंद...