Waltair Veerayya Box Office Collection: 100 करोड़ से कुछ ही कदम पीछे है चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीराया', 3 दिनों की यहां देखें कमाई
Waltair Veerayya Box Office Collection: 'वाल्टेयर वीराया' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. चिरंजीवी और श्रुति हासन की ये फिल्म जमकर कमाई भी कर रही है.
![Waltair Veerayya Box Office Collection: 100 करोड़ से कुछ ही कदम पीछे है चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीराया', 3 दिनों की यहां देखें कमाई Chiranjeevi film Waltair Veerayya a step closer to the Rs 100 crore at box office Waltair Veerayya Box Office Collection: 100 करोड़ से कुछ ही कदम पीछे है चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीराया', 3 दिनों की यहां देखें कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/5a3750fe916c58ce14ab118ded16f37d1673867448662431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Waltair Veerayya Box Office Collection Day 3: चिरंजीवी की हालिया रिलीज फिल्म 'वाल्टेयर वीराया' (Waltair Veerayya) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के साथ अपने तीन दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म ने दो दिन में 50 करोड़ की कमाई कर ली, वहीं तीसरा दिन भी कलेक्शन के मामले में बेहतरीन रहा. 'वाल्टेयर वीराया' ने पहले वीकेंड कुल 69.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी इसकी पूरी उम्मीद की जा रही है.
चिरंजीवी की फिल्म ने पहले दिन बंपर कलेक्शन के साथ 29.6 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 20 करोड़ की का कलेक्शन किया. 'वाल्टेयर वीराया' में चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन की जोड़ी देखने को मिल रही है, जोकि दर्शकों का काफी ध्यान खींच रही है.
वाल्टेयर वीराया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुक्रवार कलेक्शन- 29.6 करोड़ रुपये
शनिवार कलेक्शन- 19.8 करोड़ रुपये
रविवार कलेक्शन- 20 करोड़ रुपये
फिल्म की कुल कमाई- 69.40 करोड़ रुपये
बता दें, 'वाल्टेयर वीराया' (Waltair Veerayya) 13 जनवरी को रिलीज हुई. रिलीज के साथ ही ये फिल्म ऑनलाइक लीक भी हो गई. इन सब के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है, जो मेकर्स के लिए तसल्ली की बात है. फिल्म में चिरंजीवी का एक्शन अवतार भी दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहा है. फिल्म का निर्देशन बॉबी ने किया है. रवि तेजा, प्रकाश राज, श्रुति हासन, कैथरीन ट्रसा सहित कई दमदार कलाकार फिल्म में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
लीजिए खत्म हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा की Mission Majnu का इंतजार! नेटफ्लिक्स पर इस दिन करेगी धमाका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)