Chiranjeevi With Urvashi Rautela: मेगास्टार चिरंजीवी की आने वाली फिल्म 'वॉल्टेयर वीरैय्या' की प्रेस मीट हैदराबाद में हुई, जहां रवि तेजा समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. इस प्रेसमीट की हाइलाइट रही चिरंजीवी का एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग जमकर फ्लर्ट करना. इस दौरान एक मजेदार वीडियो खुद उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकीं उर्वशी रौतेला अब मेगास्टार की फिल्म के एक खास गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो में, हम चिरंजीवी को शरमाते और उर्वशी से बात करते और हाथ मिलाते हुए देख सकते हैं. अभिनेता का कहना है, "बॉस पार्टी में उर्वशी ने शानदार काम किया है. उनके साथ काम करना शानदार है. मुझे नहीं पता था कि गाना कौन कर रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला कि यह उर्वशी है, तो मैं बहुत उत्साहित था."
हम यह भी देख सकते हैं कि उर्वशी खुद मेगास्टार से अपनी प्रशंसा सुनकर उठती हैं और अपना हाथ मिलाने जाती हैं, और तभी, चिरंजीवी ने अभिनय किया जैसे कि दोनों के हाथ मिलाते ही उन्हें करंट लग गया, और फिर जब पानी की पेशकश की, तो चिरंजीवी ने कहा, " मेरा हाथ फंस गया क्योंकि मेरे हाथ में नहीं बल्कि मेरे दिल में चुंबक है." हालांकि उर्वशी रौतेला ने इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया और वापस अपनी सीट पर चली गईं.
फ्लोरल साड़ी में गजब ढाती नजर आईं उर्वशी
इस दौरान उर्वशी की लुक की बात करें तो वो ब्लैक फ्लोरल प्रिंट वाली शानदार सिल्वर साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज़ में प्रेस मीट में शामिल हुईं. इस देसी लुक को डायमंड ब्रेसलेट, स्टेटमेंट स्टड्स और बिंदी के साथ पेयर करते हुए एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं. अपने बालों और मेकअप के बारे में बात करें तो उन्होंने ग्लॉसी पिंक लिप्स, आई ड्रामा और ब्लश गालों के साथ एक ग्लैम मेकअप लुक चुना.
यह भी पढ़ें- Secret Love Affair: साउथ सिनेमा के ये सितारे गुपचुप लड़ा रहे हैं इश्क, रश्मिका मंदाना से लेकर इन एक्टर्स का नाम शामिल