Tollywood Films Crossed 100 Crore On Box Office: मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की 'वाल्टेयर वीरय्या' (Waltair Veerayya) टॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 100 करोड़ रुपये के क्लब शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. संक्रांति के मौके पर ये फिल्म रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ दमदार प्रदर्शन कर रही है. इस शुक्रवार ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म में चिरंजीवी का एक्शन अवतार और अभिनय दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहा है. 


100 करोड़ की कमाई पार करने वाली टॉलीवुड फिल्में


'सई रा' और 'कैदी नंबर 150' के बाद 'वाल्टेयर वीरय्या' चिरंजीवी की टॉलीवुड की तीसरी फिल्म है जो 100 करोड़  के क्लब में शामिल हो गई है. एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक , 100 करोड़ की कमाई करने वाली सबसे ज्यादा महेशा बाबू की टॉलीवुड फिल्में हैं. उनकी फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु', 'सरकारु वैरी पाटा', 'भरत अने नेनु' और 'महर्षि' 100 करोड़ के पार की कमाई कर चुकी है. 


लिस्ट में महेश बाबू की फिल्में सबसे आगे


निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर', 'बाहुबली 1' और 'बाहुबली 2' ने बंपर कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. वहीं सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 2 फिल्में 'रंगस्थलम' और 'पुष्पा द राइज' भी लिस्ट में शुमार है. प्रशांत नील की फिल्म 'केजीएफ' और 'केजीएफ 2' ने भी बंपर कमाई की. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने भी 100 करोड़ पार की कमाई की है.  


100 करोड़ पार करने वाले फिल्मों की लिस्ट में महेश बाबू (Maheszh Babu) के बाद प्रभास (Prabhas) और चिरंजीवी हैं जिनकी तीन फिल्में शानदार कमाई कर चुकी हैं. वहीं इस रेस में अल्लू अर्जुन, यश, राम चरण, जूनियर एनटीआर, यश और ऋषभ शेट्टी भी शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें:


Athiya Shetty KL Rahul Wedding Live: खंडाला में आज शाम 4 बजे होगी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल की वेडिंग सेरेमनी