Chiyaan Vikram Film Cobra Collection Day 1: पिछले कुछ समय से बॉक्‍स ऑफिस पर ज्‍यादातर फिल्‍में पिटने की ही खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि साउथ की कुछ फिल्‍में लगातार शानदार बिजनेस करती रही हैं. मगर बॉक्‍स ऑफिस पर खास तौर से ओपनिंग की बात करें तो साउथ सुपरस्‍टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की फिल्‍म ‘कोबरा’ (Cobra) ने जो धुंआधार परफॉर्मेंस दिखाई है, वो जानकर आप वाकई में दंग रह जाएंगे.


अजय गननामुथु निर्देशित फिल्‍म में चियान विक्रम के साथ श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड रोल में हैं. यह इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्‍मों से एक थी. 31 अगस्‍त को रिलीज हुई. इसका भी शानदार जश्‍न मनाया गया, क्‍योंकि तीन साल बाद विक्रम की बड़े पर्दे पर वापसी हुई.


तमिलनाडु में 12 करोड़ की कमाई से की ओपनिंग 


उम्‍मीद से कहीं ज्‍यादा ‘कोबरा’ की ओपनिंग धमाकेदार रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्‍म अकेले तमिलनाडु में पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन करने में कामयाब रही है. इसके साथ ही यह फिल्‍म विक्रम के करियर की अब तक की सबसे सफल ओपनर बन गई है.


ऐसे समय में जहां पहले ही दिन फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जा रही हैं और एक करोड़ का कलेक्‍शन भी नहीं कर पा रही हैं, वहां ‘कोबरा’ की परफॉर्मेंस वाकई में बॉक्‍स ऑफिस हिलाने वाली है. तमिलनाडु के अलावा केरल में ‘कोबरा’ के पहले दिन 1.25 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन करने की रिपोर्ट्स सामने आई है. मलयालम में भी इसके अच्‍छे प्रदर्शन की बात कही जा रही है. वहां के थियेटर्स में इसे नंबर वन बताया जा रहा है.


एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍म है ‘कोबरा’


विक्रम (Chiyaan Vikram) की ‘कोबरा’ (Cobra) एक एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍म है, जिसमें उन्‍होंने एक मैथ प्रोफेशर की भूमिका निभाई है और वह एक हत्‍यारा भी है. इस फिल्‍म की वजह से विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ को और भी ज्‍यादा नुकसान पहुंचने वाला है. वैसे ही उनकी फिल्‍म बायकॉट ट्रेंड का शिकार हो चुकी है और फ्लॉप फिल्‍म का ठप्‍पा भी लग चुका है.


यह भी पढ़ें: Naane Varuven New Poster: फिल्‍म की हीरोइन एली अवराम को यूं निहारते दिखे साउथ स्‍टार धनुष


यह भी पढ़ें: Video: बाथटब में बैठ शरारती हुईं Vidya Balan, 'अनुपमा' के डायलॉग पर बना डाली मजेदार रील