Cobra Box Office Collection: साउथ इंडस्ट्री के दमदार एक्टर विक्रम चियान (Vikram Chiyaan) की फिल्म कोबरा हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म का फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसके तहत ओपनिंग डे पर कोबरा (Cobra) ने धमाकेदार कमाई भी की है. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोबरा के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है.
कोबरा के कलेक्शन में आई गिरावट
गौरतलब है कि लगभग 3-4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे विक्रम की कोबरा से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में विक्रम एक मैथ के टीचर का रोल अदा कर रहे हैं. खास बात ये कि ये टीचर मर्डर भी करता है और रूप बदल-बदल कर पुलिस को चकमा भी देता रहता है. इस बीच गौर किया जाए कोबरा के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो हाल ही में मशहूर साउथ फिल्म समीक्षक मनोबाला विजयबालन की ओर से फिल्म की कमाई लेटेस्ट आंकड़ों को जारी किया गया. इसके आधार पर दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 80 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई है. नजर डाली जाए विक्रम की कोबरा के दूसरे दिन तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह 2.56 करोड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक केरला में ये आंकड़ा 1 करोड़ का आस-पास रहा है. इस तरह से कोबरा ने दूसरे सभी भाषाओं में करीब 5 करोड़ की कमाई की है.
कोबरा का कुल इतना हुआ कलेक्शन
दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद कोबरा (Cobra) के कुल कलेक्शन की बात की वह तमिनाडु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.84 करोड़ हो गया है. जबकि ऑल ओवर कलेक्शन कुल 17 करोड़ के पार पहुंच गया है. हालांकि आने वाले समय में इस आंकड़े में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. मालूम हो कि विक्रम चियान (Vikram Chiyaan) की इस फिल्म में टीम इंडिया के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी अहम भूमिका अदा की है. वहीं बात फिल्म कोबरा की कहानी की जाए तो ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है.