(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Critics Choice Awards 2023: RRR ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी लहराया जीत का परचम, बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म, नाटू-नाटू सॉन्ग को भी मिली ट्रॉफी
Critics Choice Awards 2023: एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का अवॉर्ड जीतने का सिलसिला लगातार जारी है. फिल्म ने अब 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में भी जीत का डंका बजाया है.
Critics Choice Awards 2023: गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 में जीत के बाद साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने देश को फिर से प्राउड कराया है! फिल्म ने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स 2023 में भी इतिहास रच दिया है. दरअसल फिल्म मेकर एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म ‘आरआरआर’ ने अब बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता है.
ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी
28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्विट में लिखा गया है, "@RRRMovie की कास्ट और क्रू को बधाई – बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए #criticschoice अवार्ड के विजेता. #CriticsChoiceAwards" जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म के "नाटू नाटू" गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स भी अपने नाम किया.
Congratulations to the cast and crew of @RRRMovie - winners of the #criticschoice Award for Best Foreign Language Film.#CriticsChoiceAwards pic.twitter.com/axWpzUHHDx
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
एसएस राजामौली ने ट्रॉफी के साथ दिया पोज
क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में एसएस राजामौली सेरेमनी में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में राजामौली ट्रॉफी के साथ शटरबग्स के लिए पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हैंडल चीयर्स ऑन अ वेल डिजर्व्ड विन @RRRMovie." क्लिप में राजामौली रेड और ग्रे मफलर के साथ खाकी रंग की पैंट और ब्राउन कलर के कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
Cheers on a well deserved win @RRRMovie 🥂! pic.twitter.com/f3JGfEitjE
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
फिल्म में कई कलाकारों ने निभाया है अहम रोल
राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा, ‘आरआरआर’ में अजय देवगन, आलिया भटट्, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी हैं. फिल्म दो रियल लाइफ भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की काल्पनिक दोस्ती और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई के आसपास केंद्रित है.
यह भी पढ़ें- मुंबई ट्रैफिक पर भड़कीं सोनम कपूर तो यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- 'पापा की परी उड़ के चली जाओ'