Connect Movie Critics Review: नयनतारा (Nayanthara) को टॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार भी कहा जाता है. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस शुक्रवार 23 दिसंबर को नयनतारा की फिल्म 'कनेक्ट' (Connect) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. ये एक्ट्रेस की पहली ऐसी फिल्म होगी जो हिंदी में भी रिलीज होगी. इसके अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम ये फिल्म रिलीज होगी. ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन अश्विन श्रवण ने किया है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की क्या प्रतिक्रिया है आइए जानते हैं.


इस शुक्रवार रिलीज होगी कनेक्ट


नयनतारा स्टारर 'कनेक्ट' की शुरुआती समीक्षाओं अच्छी आ रही हैं. समीक्षकों और व्यापार विश्लेषकों ने फिल्म की कहानी को शानदार बताया है. ये एक मनोरंजन हॉरर कहानी के साथ है. फिल्म में नयनतारा का अभिनय दिल जीतने वाला है, इसके अलावा, 'माया' और 'गेम ओवर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अश्विन श्रवण के डायरेक्शन की भी फिल्म में काफी तारीफ की जा रही है. हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी ये फिल्म कनेक्ट करेगी ऐसा समीक्षकों की इस फिल्म को लेकर राय है.






 















राउडी पिक्चर्स के तहत विग्नेश शिवन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में नयनतारा, सत्यराज, अनुपम खेर और विनय राय मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. अश्विन श्रवण और काव्या रामकुमार ने फिल्म की कहानी लिखी है. 22 दिसंबर 2022 को तमिल, तेलुगु और मलयालम में और 30 दिसंबर को हिंदी में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 


नयनतारा की साउथ अलावा हिंदी पट्टी में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. जल्द ही वो शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, ऐसे में दर्शक उन्हें 'कनेक्ट' में भी देखने को लिए पूरी तरह से बेकरार हैं. 'बिगिल', 'दरबार बॉस' जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा नयनतारा मनवा चुकी हैं और अब बारी 'कनेक्ट' की है. देखना होगा कि ये फिल्म नयनतारा के फैंस को कनेक्ट करने में कितनी सफल साबित होती है. 


ये भी पढ़ें: रिवीलिंग ड्रेस पहनने के चलते दुबई पुलिस ने उर्फी जावेद को लिया था हिरासत में? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी