Dasara एक्टर Nani ने की अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की तारीफ, बोले- ‘मुंबई में होता तो पहले वो देखता’
Dasara एक्टर नानी अपनी फिल्म के प्रमोशन इवेंट में मीडिया से बात करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'भोला' की तारीफ की और कहा मैं मुंबई में होता तो पहले ये फिल्म ही देखता.
![Dasara एक्टर Nani ने की अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की तारीफ, बोले- ‘मुंबई में होता तो पहले वो देखता’ Dasara actor Nani praised Ajay Devgn film Bholaa Know what actor said Dasara एक्टर Nani ने की अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की तारीफ, बोले- ‘मुंबई में होता तो पहले वो देखता’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/3efc9eccd0e6c11c43d6739f925988181679477006169276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dasara: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नानी (Nani) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी Dasara का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में वो फिल्म की टीम के साथ एक इवेंट में पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
मैं अपनी फिल्म से पहले ‘भोला’ देखूंगा - नानी
इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वो राणा दग्गुबाती और फिल्म की बाकी टीम के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए नजर आए. वहीं जब टीम से ‘भोला’ को लेकर सवाल किया गया तो नानी ने कहा कि, ‘मैं पहली बार मुंबई ‘मक्खी’ के प्रमोशन के लिए आया था. तब उस प्रैस मीट पर अजय सर भी थे, तो उनके सपोर्ट के साथ ही मैं यहां इंट्रोड्यूस हुआ. तो अभी भी मुझे वो ही लग रहा है, मुझे लग रहा है कि उनके सपोर्ट के साथ ही मैं इस बार भी आगे बढ़ रहा है. अगर मैं मुंबई में होता तो मैं भी ‘भोला’ को देखने के लिए पहले जाता और बाद में ‘दसरा’ देखता. तो आप भी लोग भी ऐसा ही कीजिएगा.’
View this post on Instagram
पांच भाषा में रिलीज होगी ‘दसरा’
आपको बता दें कि नानी की ये पहली अखिल भारतीय फिल्म है. जो पांच भाषा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज होने वाली है. यही वजह है कि एक्टर इस फिल्म का पूरे इंडिया में घूम-घूमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं इससे पहले उन्हें मुंबई में ऑटो में प्रमोशन करते हुए देखा गया था. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए थे. एक्टर ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं. बता दें कि नानी और राणा की धमाकेदार फिल्म ‘दसरा’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)