Dasara Teaser Release Date: नेचुरल स्टार नानी (Nani) की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'दशहरा' (Dasara) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा समय है लेकिन 'दशहरा' का दमदार पोस्टर रिलीज हो गया है और साथ ही फिल्म के टीजर की भी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. नानी की ये पैन इंडिया फिल्म है. श्रीकांत ओडेला ने फिल्म का निर्देशन किया है. 


इस दिन रिलीज होगा दशहरा का टीजर


मेकर्स ने 'दशहरा' को लेकर ये बड़ा ऐलान किया है. फिल्म का टीज़र 30 जनवरी को जारी किया जाएगा. फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में जहां नानी का दमदार लुक देखने को मिल रहा है तो वहीं टीजर के ऐलान के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें एक अधेड़ उम्र के ग्रामीण को बीड़ी जलाते हुए दिखाया गया है. जब वो माचिस फेंकता है, तो आग लग जाती है और अंत में टीज़र की तारीख दिखाई देती है.






 






मोटे बजट की फिल्म पैन इंडिया होगी रिलीज


'दशहरा' में कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी अहम भूमिका में नजर आएंगे. श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी द्वारा फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है. समुथिरकानी, साई कुमार और जरीना वहाब भी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका था और पोस्ट-प्रोडक्शन पर अब काम तेजी से चल रहा है. 


फिल्म 'दशहरा' (Dasara) तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी. 30 मार्च को दुनिया भर में ये फिल्म काफी बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के पहले भी तमाम पोस्टर सामने आ चुके हैं. 


ये भी पढ़ें:


Gandhi Godse Ek Yudh Box Office Collection: शाहरुख खान की 'पठान' की सुनामी में बह गई 'गांधी गोडेस एक युद्ध', फिल्म ने पहले दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन