धनुष की 'रायन' ने Box Office पर उड़ाया गर्दा, दो हफ्ते में ही जड़ दिया शतक, कर डाला इतना कलेक्शन
Raayan Box Office Collection: 26 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म रायन ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म की लागत भी निकल चुकी है और फोकस प्रॉफिट पर होगा.
Raayan Box Office Collection: तमिल फिल्म रायन 26 जुलाई को रिलीज हुई जिसके कर्ता-धर्ता साउथ एक्टर धनुष हैं. उन्होने फिल्म की कहानी लिखी, इसका निर्देशन किया, इसमें पैसा लगाया और लीड एक्टर भी धनुष ही हैं. ये पूरी फिल्म धनुष की है और इंडस्ट्री में धनुष की अलग ही फैन फॉलोविंग है इसलिए उनकी हालिया रिलीज फिल्म रायन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
धनुष की फिल्म रायन ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता लगते ही 100 करोड़ की कमाई कर ली. इसके साथ ही फिल्म की लागत निकल चुकी है और अभी भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए बताते हैं फिल्म कितने भाषा में रिलीज हुई, इसका बजट क्या है और अब तक का टोटल कलेक्शन क्या है?
'रायन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फिल्म रायन ने 1 अगस्त तक 112 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का बजट 100 करोड़ के आस-पास का बताया गया है और इस हिसाब से फिल्म ने बजट तो निकाल लिया है. धनुष की अब तक की फिल्मों में ये सबसे तेज 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है जिसने मात्र 8 दिनों में ये कमाई की है.
View this post on Instagram
फिल्म रायन ओरिजनल तमिल फिल्म है लेकिन इसे हिंदी और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. फिल्म में धनुष, दशरा विजायन, संदीप किशान, अपर्णा बालामुरली कालीदास जयराम जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म का निर्देशन धनुष ने किया है और इसके लीड एक्टर भी वो ही हैं.
बता दें, फिल्म रायन एक्शन और क्राइम पर आधारित है जिसकी कहानी धनुष ने ही लिखी है. फिल्म में आपको मार-धाड़, गजब के एक्शन सीक्वेंस तो दिखेगा ही लेकिन एक ऐसी कहानी भी देखने को मिलेगी जो आपके दिल को छू जाएगी. इस फिल्म को धनुष की बेहतरीन फिल्म बताया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी.
यह भी पढ़ें: Fardeen Khan की सास हैं 70's की सुपरस्टार, राजेश खन्ना और दारा सिंह के साथ दी थी कई हिट फिल्में, जानें कौन हैं वो